Delhi Coaching Incident: राव कोचिंग सेंटर हादसे के बाद नौ Centers सील, पीजी और गेस्ट हाउस की भी जांच शुरू
Old Rajendra Nagar Incident ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन विद्यार्थियों की मौत की घटना के बाद नगर निगम का एक्शन जारी है। अभी तक प्रशासन और निगम की संयुक्त कार्रवाई में नौ कोचिंग सेंटर सील किए जा चुके हैं। कोचिंग संस्थाओं के बाद 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई। वहीं छात्र अभी भी धरने पर बैठे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद निगम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर में मंगलवार को बेसमेंट में (Rau IAS Study Circle) संचालित होने वाले सात कोचिंग सेंटर सील किया है।
जबकि प्रीत विहार और राजधानी एन्कलेव में दो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील किए गए हैं। इसके साथ ही निगम ने मच्छरजनित बीमारियों को लेकर भी पीजी और गेस्ट हाउसों की जांच शुरू कर दी है। इसमें 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई।
भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर भी कार्रवाई
निगम के अनुसार भवन निर्माण के नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई चल रही है। इसके तहत ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में आईएएस गुरुकुल तथास्तु एवं फिआसर्स आईएएस अकादमी, फोरम आईएएस, साइकी वर्ल्ड आईएएस, संचेतना आईएएस, आईएएस बाय द प्रिशा आईएएस, पाथ अकादमी, दृष्टि आईएएस हैं।सीलिंग की कार्रवाई शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में प्रथम इंस्टीट्यूट और संस्कृति एकेडमी सील की गई है। खास बात यह है कि पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में सीलिंग की कार्रवाई के दौरान महापौर डा. शैली ओबेराय स्वयं मौजूद रही।
निगम के अनुसार जन स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का निरीक्षण करने के लिए तैनात किया। इस इलाके में ज्यादातर पीजी में छात्र रहते हैं। कुल 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई। तीन पीजी में मच्छरों का प्रजनन पाया गया और कार्रवाई की गई।
दो गेस्ट हाउस में पाई गई बिना लाइसेंस के रसोई चलती
5 पीजी में मच्छरों के प्रजनन की संभावित जगह पाई गई। इस पर नोटिस जारी किए गए। दो गेस्ट हाउस में बिना लाइसेंस के रसोई (किचन) चलती पाई गई, इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक गेस्ट हाउस में बेसमेंट में बैठने की व्यवस्था पाई गई, कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था की आगे की कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Incident: दिल्ली कोचिंग मामले में पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक क्या-क्या हुआ?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।