आतिशी ने 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दिया टास्क, सीवर ओवरफ्लो की समस्या हल करने के दिए निर्देश
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के 11 सर्किलों में से प्रत्येक के लिए 11 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। प्रत्येक वरिष्ठ आईएएस के साथ अधिकारियों की एक टीम जोड़ी जाए जो सीवर ओवर फ्लो और जल प्रदूषण से संबंधित मुद्दों के अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए इलाके में रहे।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को संभावित सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को रोकने के लिए सरकारी मशीनरी जुटाने का निर्देश दिया है। इससे पहले जल मंत्री ने गत 17 अगस्त को सीएस (मुख्य सचिव) को दिल्ली भर में सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्या की निगरानी और समाधान करने और उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा था, जिनकी लापरवाही के कारण यह संकट पैदा हुआ है।
जल मंत्री ने सीएस से कहा है कि वरिष्ठ आईएएस को राष्ट्रीय राजधानी में सीवर ओवरफ्लो के मुद्दों को हल करने का प्रभार दिया जाए। इसके साथ ही मंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वरिष्ठ आईएएस को सीवर ओवरफ्लो मुद्दों को हल करने की जिम्मेदारी दें।
अधिकारी जल मंत्री को इस पर द्विसाप्ताहिक रिपोर्ट सौंपेंगे
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के 11 सर्किलों में से प्रत्येक के लिए 11 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। प्रत्येक वरिष्ठ आईएएस के साथ अधिकारियों की एक टीम जोड़ी जाए जो सीवर ओवरफ्लो और जल प्रदूषण से संबंधित मुद्दों के अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए इलाके में रहे। इन 11 टीमों की निगरानी मुख्य सचिव द्वारा की जाए जो जल मंत्री को इस पर द्विसाप्ताहिक रिपोर्ट सौंपेंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।