'अनशन स्थल से गायब रहती हैं आतिशी, सिर्फ फोटो खिंचाने मीडिया के सामने आती हैं', वीरेंद्र सचदेवा का दावा
सचदेवा ने कहा कि यह भारतीय इतिहास का पहला सत्याग्रह आंदोलन है। इसमें सत्याग्रही मीडिया के सामने सिर्फ फोटो खींचाने के लिए आता है और फिर गायब हो जाता है। गर्मी से परेशान दिल्ली वालों के लिए इंतजाम करने की बजाय आतिशी के अनशन के तौर पर चल रहे नाटक में बीएसईएस ने विशेष मीटर लगा दिया और वहां चार टन के चार एसी भी चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के चल रहे अनशन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि दिल्ली में भीषण गर्मी से मृत्यु के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और केजरीवाल सरकार उनको रोकने के उपाय करने की जगह एयरकंडीशन सत्याग्रह के नाटक में मस्त है।
सचदेवा ने कहा कि भीषण गर्मी और जलसंकट से त्रस्त दिल्ली वाले स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज व जल मंत्री आतिशी को ओच्छी राजनीतिक बयानबाजी करते देख स्तब्ध हैं।
सत्याग्रही सिर्फ मीडिया के सामने फोटो खींचाने आता है: सचदेवा
सचदेवा ने कहा कि यह भारतीय इतिहास का पहला सत्याग्रह आंदोलन है। इसमें सत्याग्रही मीडिया के सामने सिर्फ फोटो खींचाने के लिए आता है और फिर गायब हो जाता है। गर्मी से परेशान दिल्ली वालों के लिए इंतजाम करने की बजाय आतिशी के अनशन के तौर पर चल रहे नाटक में बीएसईएस ने दूसरे के घर पर विशेष मीटर लगा दिया और वहां चार टन के चार एसी भी चल रहे हैं।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जलमंत्री होने के नाते आतिशी का फर्ज बनता है कि दिल्ली की पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास करती। इसके लिए लीकेज ठीक करवाती, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हैं।जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा द्वारा पेश किए गए दस्तवेजों से पता चल रहा है कि दिल्ली में तय पानी से ज्यादा पानी दे रहे है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।