मनीष सिसोदिया को आतिशी ने बांधी राखी, AAP नेता ने कहा- पिछले साल दिल थोड़ा मायूस था
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री अतिशी ने आप नेता मनीष सिसोदिया को राखी बांधी। उन्होंने लिखा- पिछले साल रक्षाबंधन जेल में अकेले मनाया। दिल थोड़ा मायूस जरूर था कि इस त्योहार को मैं अपने परिवार के साथ मना नहीं सका। लेकिन इस साल लाखों बहनों की दुआओं से रक्षाबंधन से ठीक पहले मेरी रिहाई हो गई ताकि मैं इसे अपने परिवार के साथ मना सकूं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री अतिशी ने रक्षाबंधन पर आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राखी बांधी। उन्होंने सिसोदिया का मिठाई से मुंह भी मीठा किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद थी। वहीं मनीष सिसोदिया ने कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
उन्होंने लिखा- पिछले साल रक्षाबंधन जेल में अकेले मनाया। दिल थोड़ा मायूस जरूर था कि इस त्योहार को मैं अपने परिवार के साथ मना नहीं सका। लेकिन इस साल, लाखों बहनों की दुआओं से, रक्षाबंधन से ठीक पहले मेरी रिहाई हो गई ताकि मैं इसे अपने परिवार के साथ मना सकूं। सभी बहनों की दुआओं के लिए दिल से धन्यवाद और आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
पिछले साल रक्षाबंधन जेल में अकेले मनाया। दिल थोड़ा मायूस ज़रूर था के इस त्योहार को मैं अपने परिवार के साथ मना नहीं सका।
लेकिन इस साल, लाखों बहनों की दुआओं से, रक्षाबंधन से ठीक पहले मेरी रिहाई हो गई ताकि मैं इसे अपने परिवार के साथ मना सकूं।
सभी बहनों की दुआओं के लिए दिल से… pic.twitter.com/y7oDoDpm9L
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2024
9 अगस्त को जेल से आए थे बाहर
बता दें, शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया 9 अगस्त को जेल से बाहर आ गए थे। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया था। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर 6 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।यह भी पढ़ेंः काफिला छोड़ अचानक टैक्सी में की राहुल गांधी ने सवारी, चालक से पूछा- कैसे चलता है गुजारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।