आतिशी ने संभाली दिल्ली की कमान, केजरीवाल के लिए छोड़ी कुर्सी खाली; क्यों सीएम को आई भगवान राम की याद?
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपनी कैबिनेट के साथ कार्यभार संभाल लिया है। शनिवार को शपथ लेने के बाद से ही वह एक्शन में हैं। पहले दिन ही कुछ अहम फैसले ले सकती हैं। उनके पास शिक्षा राजस्व वित्त बिजली और पीडब्ल्यूडी सहित 13 विभाग हैं। महिलाओं में दिल्ली की अभी तक की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी कैबिनेट के साथ आज सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले चार महीनों तक मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रहूंगी, लेकिन अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठूंगी।
आतिशी ने कहा कि "आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसी भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था।
भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं और अरविंद केजरीवाल (ArvindKejriwal) ने उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए दिल्लीवालों की सेवा की और मर्यादा का पालन करते हुए सीएम CM पद से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले, शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली है।आतिशी ने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Hon'ble CM @AtishiAAP officially takes charge of the Office of Chief Minister of Delhi https://t.co/HDIXcBAShj
— AAP (@AamAadmiParty) September 23, 2024
पहले ही दिन कुछ अहम फैसले ले सकती हैं आतिशी
पहले ही दिन आतिशी कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती हैं। दिन भर आज माहौल बदला-बदला रहेगा। एक साल बाद कोई मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचा है। दरअसल, केजरीवाल पांच माह से जेल में थे, इससे पहले भी करीब सात माह से उन्होंने सचिवालय जाना बंद कर दिया था। उसका कारण मुख्यमंत्री कार्यालय में पुनर्निमाण का चल रहा काम भी था।एजली ने दिलाई आठवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है। शपथ लेने के बाद से आतिशी अपने तेवर में हैं। उसी दिन सीएम आवास पर प्रेसवार्ता कर उन्होंने जनता को आश्वस्त किया था कि अब दिल्ली वालों के काम नहीं रुकने देंगी।कहा था कि केजरीवाल अब बाहर हैं तो दिल्लीवालों का न कोई काम रुकेगा और न भाजपा का कोई षड्यंत्र सफल होगा। उनके अनुसार हम केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्लीवालों के साथ मिलकर अस्पतालों में दवाइयां, सड़कें, पानी के बिल व सीवर समेत अन्य समस्याएं ठीक करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।