VIDEO: बवाना में दिनदहाड़े धांय-धांय, पहले स्कूटी में मारी टक्कर फिर चलाई गोली
बवाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
By Edited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 06:31 PM (IST)
दिल्ली, जेएनएन। बवाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। घायल की पहचान दुष्यंत उर्फ मोनू के रूप में हुई है। बवाना थाना पुलिस हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वारदात को आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मोनू बवाना थाने का घोषित बदमाश है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह परिवार के साथ बवाना के बाजितपुर गांव में रहता है और कुछ दिनों पूर्व ही एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है। मोनू मंगलवार की दोपहर स्कूटी से जा रहा था कि पीछे से स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही वह स्कूटी से गिर पड़ा। इसके बाद कार सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। वह खुद को बचाने के लिए पास के एक मकान में घुसने लगा, लेकिन तभी बदमाशों ने उसका पीछा कर गोली मार दी। उसे पेट में दो गोलियां लगीं। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल मोनू को पहले पूंठ के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहिणी के सरोज अस्पताल भेज दिया गया। मोनू के परिजनों के अनुसार उस पर पहले भी हमला हो चुका है। वारदात को आपसी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लड़कों ने अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, वारदात में हमलावरों ने जिस कार का इस्तेमाल किया है, वह सोमवार को रोहिणी के के एन काटजू मार्ग इलाके से चोरी की गई थी। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।