Move to Jagran APP

महिला ने बच्‍चे संग पुल से लगाई छलांग, ऑटो ड्राइवर ने जान देकर बचाई दोनों की जिंदगी

दिल्‍ली की सर्द सुबह हर किसी के लिए एक आम था, बस उस महिला के लिए जो अपनी जिंदगी को खत्‍म से चंद सेंकेंड की दूरी पर थी। तभी देवदूत बन कर आए पवन ने उसे तो बचा लिया मगर खुद डूब गया।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 26 Dec 2018 02:28 PM (IST)
Hero Image
महिला ने बच्‍चे संग पुल से लगाई छलांग, ऑटो ड्राइवर ने जान देकर बचाई दोनों की जिंदगी
नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्‍ली के एक ऑटो ड्राइवर की कहानी आपको इंसानियत के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी। दिल्‍ली की सर्द सुबह हर किसी के लिए एक आम दिन था बस उस खास महिला के लिए जो पुल की रेलिंग पर अपने हाथ में बच्‍चे को लेकर अपनी जिंदगी को खत्‍म करने और मौत को गले लगाने से से चंद सेंकेंड की दूरी पर थी। पर कहते हैं न खुदा हर किसी को देख रहा होता है।

देवदूत बन कर बचाई जान
ठीक उसी समय पवन शाह जो पेशे से एक ऑटो ड्राइवर था किसी सवारी को छोड़ कर लौट रहा था। पवन ने महिला की नीयत को भाप लिया और उसे पानी में छलांग लगाते देख लिया। पवन ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही उस महिला को बचाने के लिए पानी में कूद गया। वह उसके एक साल के बच्‍चे का हाथ पकड़ने में सफल हो गया।

मदद के लिए पवन ने लगाई आवाज
महिला को बचाते हुए पवन को अंदेशा हो गया कि वह मां-बेटे दोनों को एक साथ नहीं बचा सकेगा। पवन ने मदद के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। तीन राहगीर राजवीर, जामिल और संजीव ने उसकी आवाज सुनते ही बचाने में जुट गए। तीनों ने मिल कर चेन बना ली और उस महिला और बच्‍चे को पकड़ लिया।

खुद की किस्‍मत दे गई दगा
पवन ने दूसरे की जान बचा कर उनकी किस्‍मत को तो बदल दी, मगर उसकी खुद की किस्‍मत ने उसे दगा दे दिया। वह महिेला और बच्‍चों को बचाते-बचाते खुद पानी में डूब गया। महिला और बच्‍चे का अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें खतरे से बाहर बताया है।

मिल सकता है जीवन रक्षक अवॉर्ड
महिला ने बताया कि बीती रात पति से हुए झगड़े के बाद अपनी जिदंगी खत्‍म करना चाह रही थी, इसलिए उसने पुल से छलांग लगा दी थी। दक्षिण-पूर्व दिल्‍ली के डीएसपी ने इस मामले में बताया कि ऑटो ड्राइवर पवन शाह के इस नेक काम के लिए उसका नाम सरकार के पास जीवन रक्षक अवॉर्ड के लिए नामित किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।