Move to Jagran APP

Delhi Metro: पुराने मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे AFC गेट, यात्रियों का बचेगा समय; सफर भी होगा आसान

Delhi Metro स्टेशनों पर लगे 275 एएफसी गेट अपडेट किए जाएंगे। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। व्यस्त समय में एएफसी गेट के पास भीड़ नहीं लगेगी जिससे लोगों का समय बचेगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 30 Nov 2019 08:11 AM (IST)
Hero Image
Delhi Metro: पुराने मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे AFC गेट, यात्रियों का बचेगा समय; सफर भी होगा आसान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पुराने कॉरिडोर के 25 स्टेशनों पर फेज तीन की तरह अत्याधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (Automatic Fare Collection) गेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर लगे 275 एएफसी गेट अपडेट किए जाएंगे। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। व्यस्त समय में एएफसी गेट के पास भीड़ नहीं लगेगी, इसलिए यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे आसानी से स्टेशन पर जा सकेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) का कहना है कि मौजूदा समय में मेट्रो नेटवर्क में 2,700 एएफसी गेट इस्तेमाल में हैं। इस एएफसी गेट के जरिये यात्री टोकन या स्मार्ट कार्ड से किराया भुगतान कर मेट्रो में सफर कर पाते हैं। फेज-1 व फेज-2 के पुराने स्टेशनों पर ऐसे एएफसी गेट लगाए गए हैं जो हर यात्री के अवागमन के बाद खुलता व बंद होता है। इस वजह से सुबह व शाम व्यस्त समय में कई स्टेशनों पर एएफसी गेट के पास यात्रियों की भीड़ लग जाती है।

इन स्टेशनों पर लगाए जाएंगे गेट

इसके मद्देनजर साकेत, ग्रीन पार्क, एम्स, मालवीय नगर, आइएनए, हौज खास, सुबाष नगर, राजौरी गार्डन, निर्माण विहार सहित 25 स्टेशनों पर 150 ऐसे एएफसी गेट लगाए जाएंगे, जो हमेशा खुले रहेंगे। गेट तभी बंद होगा जब कोई किराया भुगतान किए बगैर अंदर जाने का प्रयास करेगा। इसलिए प्रति मिनट अधिक संख्या में यात्री एएफसी गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। डीएमआरसी का कहना है कि तीन माह में नए एएफसी गेट लगाने व 275 एएफसी गेट को अपडेट करने का काम पूरा हो जाएगा।

स्टेशनों पर लगेंगी 100 टोकन वेंडिंग मशीन

मेट्रो परिचालन का खर्च कम करने के लिए डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर काउंटर के जरिये टोकन बिक्री की जगह टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) को बढ़ावा दे रहा है। मौजूदा समय में कुल 1050 टीवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। अब 20 स्टेशनों पर 100 टोकन वे¨डग मशीनें अगले कुछ माह में और लगाई जाएंगी। डीएमआरसी का कहना है कि इस पहल से करीब 80 फीसद स्टेशन काउंटर मुक्त हो जाएंगे। मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में 285 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें से नोएडा के एक्वा लाइन व गुरुग्राम की रैपिड रेल के स्टेशनों को छोड़ दें तो दिल्ली मेट्रो के 258 स्टेशन हैं। जिसमें से 175 स्टेशन काउंटर मुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।