Move to Jagran APP

Delhi: सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हलक में अटक गई जान; Video वायरल

राजधानी के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट दिखाने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Wed, 13 Dec 2023 09:13 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार की जान खतरे में डाली।
एजेंसी, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रील बनाने का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि वह खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक शख्स ऑटो रिक्शा से स्टंट कर रहा है और इसी दौरान वह एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा।

राजधानी के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट दिखाने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by Abhay Moto Updates 🔥 (@abhaymotoupdates)

ये भी पढ़ें- JNU में विरोध-प्रदर्शन को लेकर नया आदेश, धरना देने पर लगेगा भारी जुर्माना; निष्कासन की भी हो सकती है कार्रवाई

आरोपी ऑटोरिक्शा की हुई पहचान

एक अधिकारी ने बताया कि यातायात प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को आरोपी और ऑटोरिक्शा की तलाश करने और तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। टीपीआर सर्कल के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वीडियो में शामिल ऑटोरिक्शा और उसके चालक की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी देहात निवासी शिव के तौर पर की गई है।

Sanjay Singh: संजय सिंह की जमानत पर इस तारीख को आएगा फैसला, कोर्ट ने सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।