दिल्ली के हजारों मंदिरों में होगा सुंदर कांड और पूजा पाठ, प्रमुख मंदिर और बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा
अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के मौके पर सोमवार को राजधानी के हजारों मंदिरों में पूजा पाठ सुंदर कांड का पाठ व अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके मद्देनजर श्रधालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है। राम मय माहौल के बीच भीड़ का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व जश्न में कोई खलल न पैदा कर पाए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के मौके पर सोमवार को राजधानी के हजारों मंदिरों में पूजा पाठ, सुंदर कांड का पाठ व अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके मद्देनजर श्रधालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है।
राम मय माहौल के बीच भीड़ का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व जश्न में कोई खलल न पैदा कर पाए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं। दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिरों व बाजारों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था मधुप कुमार तिवारी व रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि दोनों जोन में आने वाले सभी प्रमुख मंदिरों व बाजारों में जरूरत के हिसाब से दिल्ली पुलिस के जवान व अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में होने वाले रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाया जाएगा।
इस कारण भी मंदिरों व बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमर सकती है। इन कारणों से रविवार रात से ही सभी मंदिरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सोमवार को पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था बहु-स्तरीय होगी। कई बड़े मंदिरों की सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी व्यापक निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्ली में हाई अलर्ट है। इस कारण पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मंदिरों और बाजारों में बहु-स्तरीय सुरक्षा चौकियां लगाई गई हैं। रात्रि गश्त करने वाले कर्मचारियों को होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ दिल्ली पुलिस कई दिनों से बैठक कर चुकी है। प्राचीन हनुमान मंदिर, झंडेवालान मंदिर, बिड़ला मंदिर और कालका जी आदि मंदिरों में भारी भीड़ की उम्मीद है। रविवार को सभी जिले के डीसीपी ने अपने-अपने जिले में पुलिस टीम के साथ सुरक्षा उपायों की जांच के लिए मंदिरों का दौरा किया।
कई प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें मंदिरों के नियंत्रण कक्ष से कड़ी निगरानी रखेंगी। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दिल्ली के विभिन्न बाजार जैसे चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस व किनारी बाजार आदि बाजारों में पुलिस की खास नजर रहेगी।
डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला जाय टिर्की का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। दंगा प्रभावित इलाके में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। जिले में जगह-जगह शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।
शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि पुलिस इंटरनेट मीडिया से लेकर हर क्षेत्र पर नजर रख रही है। वाहनों के अलावा पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।