Ayush-64 Tablet: दिल्ली के 7 केंद्रों पर मिलेगी आयुष- 64 दवा, ये रही पूरी लिस्ट
विशेषज्ञों के मुताबिक आयुष-64 दवा एलोपैथी दवा के साथ लेना है। हलके लक्षण वाले मरीज दो टैबलेट दिन में दो बार 20 दिनों तक लेंगे। वहीं मॉडरेट मरीज़ दो टैबलेट दिन में तीन बार 20 दिनों तक लेंगे।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 10 May 2021 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस संक्रमण के बिना लक्षण वाले, कम व हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए आयुष मंत्रालय ने आयुष- 64 दवा निशुल्क उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है। कोई भी मरीज या उनके स्वजन आरटीपीसीआर पाजिटिव रिपोर्ट व आधार कार्ड दिखाकर यह दवा हासिल कर सकते हैं। दवा वितरण के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कुल 7 केंद्र बनाए गए हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने हलके लक्षणों वाले कोरोना के मरीजों के इलाज में आयुष-64 दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। यह दवा आयुर्वेदिक चिकित्सक की देखरेख और उसकी सलाह पर लेनी है।
कहां-कितने बजे तक मिलेगी किटइसके तहत सरिता विहार स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में सुबह साढ़े नौ से एक बजे तक, अशोका रोड स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े चार बजे, जामिया नगर के अबुल फजल एन्क्लेव स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान में सुबह नौ से शाम पांच बजे, सफदरजंग अस्पताल के यूनानी मेडिकल सेंटर में सुबह नौ से शाम चार बजे, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूनानी स्पेशियलिटी क्लीनिक में सुबह नौ से साढ़े चार बजे, पंजाबी बाग स्थित केंद्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान में सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे, जनकपुरी स्थित केंद्रीय योग एवं नेचुरोपैथी अनुसंधान परिषद में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे, रोहिणी सेक्टर- 19 स्थित सीसीआरवाईएन नेचुरोपैथी अस्पताल में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच यह दवा नि:शुल्क बांटी जाएगी। इसके अलावा जीपीओ कांप्लेक्स स्थित आयुष भवन के सेल्स काउंटर पर भी आयुष- 64 व आयुरक्षा किट उपलब्ध रहेगी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, आयुष-64 दवा एलोपैथी दवा के साथ लेना है। हलके लक्षण वाले मरीज दो टैबलेट दिन में दो बार 20 दिनों तक लेंगे। वहीं, मॉडरेट मरीज़ दो टैबलेट दिन में तीन बार 20 दिनों तक लेंगे।Kisan Andolan: राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर फिर बरसे, कहा- 26 मई के बाद होगा कोई बड़ा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।