'आयुष्मान योजना करोड़ों देशवासियों के लिए फायदेमंद, आपकी प्रचार की भूख...'; AAP सरकार पर जमकर बरसे उपराज्यपाल
Ayushman Bharat Yojana एलजी वीके सक्सेना ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह योजना जनोन्मुखी है और इससे करोड़ों देशवासियों को लाभ होता है। एलजी ने दिल्ली की खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। AAP ने आयुष्मान भारत योजना को कोई स्कीम नहीं बल्कि एक स्कैम बताया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना को लेकर एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
एक्स पर लिखे अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि आयुष्मान भारत जनोन्मुखी योजना (Ayushman Bharat People Oriented Scheme) है और इससे करोड़ों देशवासियों को लाभ होता है।
एलजी ने दिल्ली की खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था पर उठाए सवाल
साथ ही एलजी ने दिल्ली की खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अनेक मीडिया रिपोर्ट भी एक्स पर साझा हैं। अपने एक्स संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए एलजी ने लिखा है।प्रिय पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी,
— LG Delhi (@LtGovDelhi) October 30, 2024
आपके अनर्गल वक्तव्यों का संज्ञान मैं नहीं लेता, परंतु यह पोस्ट भारत सरकार की एक अत्यंत जनोन्मुखी योजना- आयुष्मान भारत के विषय में है, जिससे करोड़ो हिन्दुस्तानियों को लाभ होता है।
आपने दिल्ली के लाखों लोगों को अब तक इस योजना से मात्र… pic.twitter.com/SiqwKz2ADw
वैसे तो आपके अनर्गल वक्तव्यों का संज्ञान मैं नहीं लेता। लेकिन यह पोस्ट भारत सरकार की अत्यंत जनोन्मुखी योजना आयुष्मान भारत के बारे में है, जिससे करोड़ों हिन्दुस्तानियों को लाभ होता है।
'हर बात पर झूठा श्रेय लेने की आदत का भंडाफोड़ न हो जाए'
एलजी ने लिखा, आपने दिल्ली के लाखों लोगों को अब तक इस योजना से मात्र इसलिए वंचित रखा है कि कहीं इसके क्रियान्वयन से आपके द्वारा प्रचारित झूठे स्वास्थ्य मॉडल का सच सामने न आ जाए और हर बात पर झूठा श्रेय लेने की आदत का भंडाफोड़ न हो जाए।एलजी ने आगे लिखा, आपने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का विरोध सिर्फ और सिर्फ इसलिए किया क्योंकि आप चाहते थे कि आपका नाम इस योजना के साथ किसी भी तरह से जोड़ दिया जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।