Move to Jagran APP

Ayushman Card: क्या आपको मिल सकता है आयुष्मान कार्ड का लाभ, अभी देखें पात्रता और दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारी

Ayushman Card केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते है।

By Aditi ChoudharyEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 06:19 PM (IST)
Hero Image
आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए क्या है जरूरी पात्रता
 नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। भारत में केंद्र और राज्य सरकारें गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है। इन्हीं में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) भी एक योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। कोई भी गरीब परिवार स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे, इसलिए केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके अंतर्गत वह परिवार सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

तो आइए जानें आयुष्मान कार्ड के लिए क्या है जरूरी पात्रता-

  • आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से ताल्लुक रखता है
  • आवेदक के पास कच्चा मकान है
  • परिवार में 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं है
  • या फिर16 से 59 वर्ष आयु के बीच का कोई पुरुष सदस्य नहीं है
  • परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य या वयस्क सदस्य जो शारीरिक रुप से सक्षम न हो
  • आवेदक भूमिहीन हो और आय के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हो
अगर ऊपर दिए गए किसी एक मापदंड को भी आप पूरा करते हैं, तो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आप पात्र हैं। तो अब देखते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

ये दस्तावेज है जरूरी-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेज साथ ले जाना बिल्कुल न भूलें।

वहीं, अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।