Move to Jagran APP

Late Trains: दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए बुरी खबर, बारिश के कारण कई ट्रेनें लेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली से बिहार (Delhi to Bihar Train) और बिहार से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए बुरी खबर है। मूसलाधार बारिश और जगह -जगह पर निर्माण कार्य के कारण अभी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके अलावा दूसरे रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। उन्हें घंटों ट्रेनों की इंतजार करना पड़ रहा है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 05 Jul 2024 01:47 PM (IST)
Hero Image
Train Delay: गया विशेष, दरभंगा हमसफर और मालदा टाउन विशेष देरी से चलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। शुक्रवार को 15 से अधिक ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से तमिलनाडु एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही है। विलंब से चलने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

बारिश के कारण कई ट्रेनें चल रही देरी से

आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर आनंद विहार से चलती है। फिलहाल यह 8.05 की देरी से शाम पौने पांच बजे चलेगी। वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर (02570) अपने निर्धारित समय दोपहर 12.15 की जगह पांच घंटे की देरी से शाम सवा पांज बजे और नई दिल्ली-मालदा टाउन विशेष (03414) अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10.30 की जगह पांच घंटे के विलंब से अपराह्न साढ़े तीन बजे रवाना होगी।

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें

ट्रेन का नाम ट्रेन संख्या देरी का समय
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 12621 11.45 घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02569 सवा सात घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 सवा छह घंटे
मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष 03413 सवा चार घंटे
श्री माता वैष्णो देवी-डा. अंबेडकर नगर विशेष 09322 साढ़े तीन घंटे
यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12649 साढ़े पांच घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 12189 दो घंटे
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 15707 पौन छह घंटे
कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 12312 साढ़े तीन घंटे
जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 18310 ढाई घंटे
जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस 14662 पौने तीन घंटे
गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष 02397 आठ घंटे
बलिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04055 तीन घंटे
मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस 12557 ढाई घंटे
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 12595 सवा दो घंटे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।