Move to Jagran APP

सरकारी बैंकों की हड़ताल के चलते हुआ लाखों का घाटा

सरकारी बैंक कर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन भी काफी काम प्रभावित हुआ। बैंकों के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। इससे लोगों को काफी दिक्कत भी पेश आई।

By Edited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 08:50 AM (IST)
Hero Image
सरकारी बैंकों की हड़ताल के चलते हुआ लाखों का घाटा
नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी बैंकों के कर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन भी काफी काम प्रभावित हुआ। बैंकों के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। नकदी की किल्लत में लोग दूसरे बैंकों के एटीएम पर नकदी निकालने पहुंचे। इसके लिए उन्हें अलग से भुगतान करना पड़ा। ज्ञात हो कि महीने में दो या तीन बार भी उपभोक्ता दूसरे बैंक के एटीएम से नकदी निकाल सकता है। इससे अधिक बार निकालने पर उसे इसका भुगतान करना पड़ता है।

महीने का आखिरी दिन होने के कारण कई लोगों के बैंक खाते में तनख्वाह आ गई, लेकिन हड़ताल होने के कारण वे उसे निकाल पाने में असमर्थ थे।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। इससे बैंकों में नकदी को लेकर समस्या आ सकती है। दो दिन की हड़ताल के चलते व्यापारियों को रुपयों के लेन-देन में काफी नुकसान झेलना पड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।