बापरोला औद्योगिक क्षेत्र का होगा कायाकल्प, बनेगा आधुनिक औद्योगिक पार्क; एलजी सक्सेना ने दी मंजूरी
बापरोला औद्योगिक क्षेत्र की संपूर्ण 54.89 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इसके विकास के लिए इस पूरे क्षेत्र की पुनः अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और गैर-औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध औद्योगिक इकाइयों के संचालन को रोकने में मदद मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बापरोला औद्योगिक क्षेत्र की संपूर्ण 54.89 हेक्टेयर भूमि पर दिल्ली औद्योगिक विकास संचालन और रखरखाव (डीआईडीओएम) अधिनियम, 2010 के अंतर्गत औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस पूरे क्षेत्र की पुनः अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।
उनके द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम से राष्ट्रीय राजधानी में औद्योगिक बुनियादी ढांचे को तर्कसंगत बनाने और गैर-औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध औद्योगिक इकाइयों को संचालन से रोकने में मदद मिलेगी। उपराज्यपाल द्वारा डीआइडीओएम एक्ट के तहत इस भूमि को फिर से अधिसूचित करने की मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय, द्वारा 20 दिसंबर 2013 को जारी अधिसूचना के तहत अधिसूचित ले-आउट योजना में निर्धारित भूमि को विभिन्न भूमि उपयोगों के लिए रखा जाएगा।
दिल्ली सरकार ने भी जारी कर दी अधिसूचना
इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां दिल्ली के मास्टर प्लान 2021/41 (जो भी लागू हो) के अनुसार होंगी। एलजी की मंजूरी के बाद दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव की अधिसूचना जारी कर दी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।