दिलजीत दोसांझ के फैंस हो जाएं सावधान! दिल्ली में कॉन्सर्ट से पहले हो रही ठगी; पुलिस ने दी चेतावनी
अगर आप भी पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के फैंस की लिस्ट में शामिल हैं और दिल्ली में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल पंजाबी गायक के कॉन्सर्ट के टिकट को लेकर जालसाज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है। इसके कुछ देर बाद ही दो लोग ठगी का शिकार हो गए।
शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के "दिल-लुमिनाती टूर" की फर्जी टिकट बिक्री को लेकर दिल्ली पुलिस की चेतावनी के कुछ देर बाद ही एक महिला और उसका दोस्त ठगी का शिकार हो गए।
जालसाजों ने शो का ऑनलाइन टिकट बेचने का झांसा देकर महिला को 15 और उसके दोस्त को छह हजार रुपये की चपत लगा दी। जब महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों को आरोपित के बारे में चेताया तो पता चला कि वह कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। इसको लेकर पीड़िता ने साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायत दी है।
10 शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ
मशहूर अभिनेता व पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ "दिल-लुमिनाती टूर" के तहत भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इसकी शुरूआत दिल्ली में 26 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले शो से होगी। इसके टिकट के लिए फैंस में होड़ मची हुई है। जालसाजों ने टिकट के नाम पर कई जगहों पर धोखाधड़ी शुरू कर दी है।इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार प्रशंसकों के लिए चेतावनी जारी कर कॉन्सर्ट के लिए नकली टिकट खरीदने वाले जालसाजों से सावधान रहने का आग्रह किया था। इसके कुछ दिन बाद ही जालसाजों ने ऑनलाइन टिकट बेचने के बहाने महिला उद्यमी महिमा जालान व उनके दोस्त से धोखाधड़ी कर ली।
शातिर ने पीड़िता से 15 और उनके दोस्त से छह हजार रुपये ठग लिये। इसको लेकर महिला ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में आरोपित के खिलाफ शिकायत दी है।
डायमंड, गोल्ड और सिल्वर सीट बुक करने का झांसा
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जालसाज ने उन्हें भरोसे में लेने के लिए अपने आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सऐप पर भेजी थी। शातिर ने एक्स पर धर्मेंद्र सिंह के नाम से आइडी बना रखी है। वह ऑनलाइन डायमंड, गोल्ड और सिल्वर टिकट की सीट बुक करने का झांसा दे रहा है। ठगी के बाद आरोपित ने पीड़िता को एक्स पर ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।