Delhi Politics: चार दिन में पार्षद का BJP से मोहभंग, फिर AAP में की घर वापसी
वार्ड नंबर-28 से पार्षद रामचंद्र ने चार दिन बाद ही बीजेपी छोड़कर घर वापसी कर ली है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह ने पार्षद रामचंद्र को आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया है। उन्होंने बीती 25 अगस्त को ही बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी अब जीवनभर आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की वार्ड समितियों के चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। ताजा मामले में भाजपा को झटका देते हुए गुरुवार को वार्ड नंबर-28 से पार्षद रामचंद्र वापस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह ने रामचंद्र को वापस आम आदमी पार्टी में ज्वाइन कराया है। उन्होंने बीती 25 अगस्त को ही आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी।
ये भी पढ़ें-
- Delhi MCD Polls: अभी भी फंस सकता है वार्ड कमेटी के चुनाव में पेंच, कोर्ट जाने की तैयारी में आम आदमी पार्टी
- MCD ward committee polls: चार सितंबर को होंगे वार्ड कमेटियों के चुनाव, गुणा-भाग में जुटी AAP-BJP
बीजेपी ज्वाइन करना सबसे बड़ी भूल- रामचंद्र
रामचंद्र का कहना है कि बीजेपी (BJP) ज्वाइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने कहा कि अब जीवन भर आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा।5 पार्षदों ने थामा था BJP का दामन
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त दिन रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पांच पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पार्षद मंजू, पवन सहरावत, रामचंद्र, सुगंधा बिधूड़ी और ममता को भाजपा ज्वाइन कराई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।