Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका, तीन बार के विधायक AAP में शामिल
Veer Singh Dhingan Joined AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन बार के विधायक वीर सिंह धींगान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। धींगान सीमापुरी से विधायक रह चुके हैं। इस सीट से आप के विधायक रहे राजेंद्र पाल गौतम कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
श्री वीर सिंह धींगान जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। AAP National Convenor @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/5BH1lsKW58
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2024
अरविंद केजरीवाल ने की प्रेसवार्ता
कांग्रेस नेता को पार्टी ज्वाइन कराने के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा किवीर सिंह धींगान जी कई वर्षों से जनता के लिए काम करते आये हैं। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से हमारे दलित उत्थान के काम को काफी मजबूती मिलेगी। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सीमापुरी क्षेत्र के अंदर धींगान जी ने काफी काम किया और आज हम सीमापुरी के भावी विधायक को AAP में शामिल करा रहे हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता AAP के साथ खड़ी है और दूसरे दलों के अच्छे नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं। यह बताता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है।