Move to Jagran APP

Bird Flu Alert in Delhi: दिल्ली में देश के अन्य क्षेत्रों से आने वाले पक्षियों पर रखी जा रही नजर

चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चिड़ियाघर में इन दिनों विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। अधिकारियों की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है जो दिनभर चिड़ियाघर में रहने वाले पक्षियों के बाड़े की निगरानी कर रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 08 Jan 2021 04:41 PM (IST)
Hero Image
चिड़ियाघर में अठखेलियां करते पक्षी ’ जागरण आर्काइव
नई दिल्ली [राहुल सिंह]। दिल्ली समेत पूरे भारत में इन दिनों कोरोना और स्ट्रेन के साथ ही बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। देश के पांच से अधिक राज्यों में बर्ड फ्लू के संक्रमण मिलने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने पूरे देश के चिड़ियाघरों को अलर्ट पर कर दिया है, जिसके चलते दिल्ली में इन दिनों देश के अन्य क्षेत्रों और देश के बाहर से आने वाले पक्षियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि राजधानी के चिड़ियाघर में अब तक कोई भी विदेशी पक्षी नहीं आया है। ऐसे में देश के अन्य राज्यों से उड़कर दिल्ली तक पहुंचने वाले पक्षियों पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि चिड़ियाघर में इन दिनों विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। अधिकारियों की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जो दिनभर चिड़ियाघर में रहने वाले पक्षियों के बाड़े की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम समेत पूवरेत्तर भारत के राज्यों से आने वाले पक्षियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में अब तक केवल देशी पक्षी ही आए हैं। इनमें पेंटेड स्टार्क, मोरहेन, स्टैफन बर्ड डक आदि पक्षी चिड़ियाघर में पहुंचे, जो चिड़ियाघर के तालाब व पेड़ों के पास बैठे दिख रहे हैं।

सोडियम क्लोराइड का किया जा रहा छिड़काव

निदेशक ने बताया कि इन दिनों चिड़ियाघर में रहने वाले पक्षियों के बाड़े के बाहर दिनभर में दो बार सोडियम क्लोराइड समेत अन्य रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही इन दिनों बाड़े के बाहर चूना भी नियमित रूप से डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पक्षियों की डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसमें जांच का काम भी किया जा रहा है।

बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि अब तक बर्ड फ्लू के कारण दिल्ली के चिड़ियाघर में एक भी पक्षी की मौत नहीं हुई है। लगातार कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।