Delhi Traffic Challan: दिल्ली में गलत पार्किंग करने वाले सावधान, रेलवे स्टेशनों पर कटे 39 हजार से ज्यादा चालान
Delhi Traffic Police दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। राजधानी के चार मुख्य रेलवे स्टेशनों पर गलत तरीके गाड़ियां खड़ी करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 हजार से अधिक का चालान किया है। सिर्फ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही करीब 15 हजार चालान काटे गए। बता दें दिल्ली में अनुचित पार्किंग के लिए 500 रुपये का चालान है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर गलत तरीके गाड़ियां खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस 39 हजार से अधिक चालान किए हैं। इन रेलवे स्टेशनों में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और दिल्ली कैंट स्टेशन शामिल हैं।
यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस साल 22 अक्टूबर तक सबसे अधिक चालान 14,949 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 13,122, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 8,089 और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर 3,527 चालान जारी किए गए। इस तरह यातायात पुलिस ने कुल 39,687 चालान जारी किए।
अनुचित पार्किंग के लिए 500 रुपये का चालान
राष्ट्रीय राजधानी में अनुचित पार्किंग के लिए चालान 500 रुपये का है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यातायात पुलिस ने आटो-रिक्शा के लिए 5,526 चालान, बसों के लिए 1,070, टैक्सियों के लिए 1,145, ई-रिक्शा के लिए 3,596 और अन्य वाहनों के लिए 3,612 चालान जारी किए।
फाइल फोटो
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर गलत दिशा में वाहन चलाने के लिए 4,131 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। आंकड़ों से पता चला कि विभाग ने 40 अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए, जिसमें 157 रेहड़ी/पटरी और खाने-पीने के स्टाल हटाए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।