Move to Jagran APP

Delhi Traffic Challan: दिल्ली में गलत पार्किंग करने वाले सावधान, रेलवे स्टेशनों पर कटे 39 हजार से ज्यादा चालान

Delhi Traffic Police दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। राजधानी के चार मुख्य रेलवे स्टेशनों पर गलत तरीके गाड़ियां खड़ी करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 हजार से अधिक का चालान किया है। सिर्फ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही करीब 15 हजार चालान काटे गए। बता दें दिल्ली में अनुचित पार्किंग के लिए 500 रुपये का चालान है।

By mohammed saqib Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:56 PM (IST)
Hero Image
Delhi Traffic Rule: रेलवे स्टेशनों पर अनुचित पार्किंग के लिए कटे मोटे चालान। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर गलत तरीके गाड़ियां खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस 39 हजार से अधिक चालान किए हैं। इन रेलवे स्टेशनों में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और दिल्ली कैंट स्टेशन शामिल हैं।

यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस साल 22 अक्टूबर तक सबसे अधिक चालान 14,949 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 13,122, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 8,089 और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर 3,527 चालान जारी किए गए। इस तरह यातायात पुलिस ने कुल 39,687 चालान जारी किए।

अनुचित पार्किंग के लिए 500 रुपये का चालान

राष्ट्रीय राजधानी में अनुचित पार्किंग के लिए चालान 500 रुपये का है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यातायात पुलिस ने आटो-रिक्शा के लिए 5,526 चालान, बसों के लिए 1,070, टैक्सियों के लिए 1,145, ई-रिक्शा के लिए 3,596 और अन्य वाहनों के लिए 3,612 चालान जारी किए।

फाइल फोटो

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर गलत दिशा में वाहन चलाने के लिए 4,131 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। आंकड़ों से पता चला कि विभाग ने 40 अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए, जिसमें 157 रेहड़ी/पटरी और खाने-पीने के स्टाल हटाए गए।

यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए बसंत लेन से प्रवेश नहीं

पुलिस ने बताया कि पहाड़गंज क्षेत्र में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के लिए, यातायात को अलग करने के लिए चेम्सफोर्ड रोड पर बीच की लाइन में सीमेंटेड बैरिकेड लगाए गए हैं। वर्तमान में, डा. मुंजा चौक पर प्रवेश केवल नेहरू बाजार की ओर से है और यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए बसंत लेन से प्रवेश वर्जित है।

उन्होंने बताया कि शहर के सबसे बड़े और सबसे पुराने परिवहन केंद्रों में से एक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यातायात को नियंत्रित करने और उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है।

दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को भेजा

पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि स्टेशन के सामने एसपीएम मार्ग से बस स्टैंड को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पहले ही दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को भेजा जा चुका है।

पुलिस ने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए कई उपाय प्रस्तावित किए हैं, जिसमें स्टेशन परिसर को "नो पार्किंग जोन घोषित करना, स्टेशन क्षेत्र के अंदर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करना और यातायात परिसंचरण को बढ़ाने के लिए मलबे और अतिक्रमण को हटाना शामिल है।

यह भी पढ़ें: DUSU चुनाव काउंटिंग की डेट हुई फाइनल, सुबह साढ़े 8 बजे से होगी गिनती; दिल्ली HC ने दी इजाजत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।