स्वाति मालीवाल के खिलाफ बिभव कुमार ने भी पुलिस को दी शिकायत, मेल भेजकर लगाए ये आरोप
दिल्ली पुलिस को बिभव कुमार के नाम से एक मेल मिला है जिसमें उन्होंने 13 मई की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दिन मालीवाल बिना किसी निर्धारित बैठक या नियुक्ति के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थीं। रोके जाने के बावजूद मालीवाल ने जबरन प्रवेश कर रही थी। वह बिना अपॉइंटमेंट के परिसर में प्रवेश कर गई थीं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपित बिभव कुमार का एक ईमेल मिला, जिसमें उन्होंने मालीवाल पर फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है बिभव एक आपराधिक मामले में आरोपित है। उनकी तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद ही शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा और पुष्टि होगी कि क्या उन्होंने ही मेल भेजा है?
ईमेल भेजने वाले ने खुद को बिभव बताते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें सोमवार को आप की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने धमकी दी और उन पर हमला किया। प्रेषक ने आरोप लगाया कि घटना के दिन मालीवाल बिना किसी निर्धारित बैठक या नियुक्ति के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थीं। रोके जाने के बावजूद मालीवाल ने परिसर में प्रवेश करने पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया था। वह बिना अपॉइंटमेंट के परिसर में प्रवेश कर गई थीं।
स्वाति ने ऑफिस स्टाफ को गालियां दी: बिभव
सुरक्षा स्टाफ ने उन्हें वेटिंग एरिया में इंतजार करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने ऑफिस स्टाफ को गालियां देनी शुरू कर दी थी। कड़ी आपत्तियों के बावजूद वह बाहर नहीं निकलीं और मुख्य भवन में प्रवेश कर गईं। घटना की जानकारी उन्हें स्टाफ पोस्ट से हुई, जिस पर वह पहुंचे और उन्हें बताया कि उनके पास अपॉइंटमेंट नहीं है। इस पर स्वाति ने उनसे कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई एक राज्यसभा सदस्य को रोकने की? आपको क्या लगता है आपकी स्थिति क्या है?बिभव ने भाजपा के एंगल से जांच करने का किया अनुरोध
मेल में दावा किया गया है कि बिभव ने उनकी गालियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और विनम्रतापूर्वक वे उनसे चले जाने का अनुरोध करते रहे। इस पर उन्होंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगी। मैं तुम्हें ऐसे झूठे मामले में फंसा दूंगी, तुम जेल में सड़ जाओगे। स्वाति ने सुरक्षा कर्मचारियों को भी धमकी दी और चली गई। प्रेषक ने पुलिस से उसके भाजपा के साथ संबंध की जांच करने के लिए भी कहा है, यह संदेह करते हुए कि यह घटना भाजपा के इशारे पर हुई है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रोफाइल से हटाई केजरीवाल की फोटो, CCTV फुटेज को लेकर कही ये बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।