दिल्ली में हटाए गए कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध, मेट्रो के लाखों यात्रियों को मिली बड़ी राहत
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा से लोगों ने खुशी जाहिर की है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 07:41 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली की लाइफ- लाइन बनी दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों को सोमवार से बड़ी राहत मिलने वाली है। अब दिल्ली में यात्रा करने वाले लाखों मेट्रो यात्रियां का सफर आरामदायक होने वाला है। कारण है उन्हें अपनी यात्रा में लगने वाला समय जो पहले के मुकाबले कम लगने वाला है। इसके पीछे की वजह है मेट्रो में सरकार की ओर से दी जाने वाली रियायत। अब उन्हें मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की इजाजत दी गई है। इससे पहले सिर्फ उन्हें हर सीट पर यात्रा करने की इजाजत थी, मगर खड़े होकर यात्रा करने की परमिशन नहीं थी। हर वक्त डर रहता था कि कही फाइन ना हो जाए। मेट्रो में मास्क सही तरीके से नहीं लगाने पर तुरंत फाइन करने के लिए टीम आ जाती है।
वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि कार में यात्रा करते समय मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। अब तक सिर्फ सिंगल ड्राइवरों को गाड़ी चलाते समय मास्क पहनने की छूट थी, लेकिन अब निजी कार में यात्रा करने वाले सभी लोगों को छूट दी गई है। व्यापारियों को भी राहत
बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए सारे प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा से व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है। लंबे समय से व्यापारी रात्रि कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं, रेस्तरां संचालक पूरी क्षमता के साथ लोगों को बैठने की अनुमति की मांग कर रहे थे।
लंबे समय से पाबंदियों को हटाने की चल रही थी मांग
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव प्रकुल कुमार ने कहा कि हम लोग लंबे समय पाबंदियों को हटाए जाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि अधिकतर लोग रात को ही रेस्तरां में आते हैं। इससे लोगों का रोजगार भी लौटेगा। कई लोगों की इस दौरान रोजगार चला गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Public Service Announcement
In the wake of the latest guidelines issued by DDMA on Covid Management, Delhi Metro will now be running with 100% seating and standing capacity from 28.02.2022 (Monday).
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 26, 2022
दो साल में देखे काफी उतार चढ़ाव वहीं, कनाट प्लेस के रेस्तरां संचालक सुनील मल्होत्रा ने बताया कि इन दो वर्षों में रेस्तरां व बार संचालकों ने उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस फैसले को वैसे तो पहले ही ले लेना चाहिए था, लेकिन देरी से ही सही फैसला अच्छा आया है। इस फैसले का सम्मान करते हैं। बढ़ेगा कारोबार इसी तरह नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि इस फैसले से कारोबार में वृद्धि होगी और मांग भी बढ़ेगी। कोरोना के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही खरीदारों को दुकानों में प्रवेश दिया जाएगा। दो सालों से व्यापारी लोग परेशान थे, जिससे अब व्यापारियों ने खुशी जताई है।बस व मेट्रो में खड़े होने की मिली अनुमति बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन के बाहर लोग घंटों तक खड़े रहते थे। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। डीडीएमए के फैसले बाद इस पाबंदी को भी हटा दिया गया है। इससे लोगों में खुशी है। लोगों का कहना है कि इस फैसले के आने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। लोगों का कहना है कि सारी चीजें खोल दी गई थी, जिससे भीड़ बड़ गई थी, लेकिन बस में सीट के अनुसार ही लोग सफर कर सकते थे। जिससे एक जगह से दूसरी जगह जाने में लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब खड़े होकर कर सकते हैं सफर आरके आश्रम में रहने वाले सौरभ ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है। वह कहते हैं कि उन्हें रोजाना बदरपुर जाना होता है, लेकिन बस में सीट न मिलने से वह एक घंटा पहले ही कार्यलय के लिए निकल जाते थे। जिससे उन्हें राहत मिली है कि अब उन्हें बस में सफर करने में परेशानी नहीं होगी। वहीं, देव नगर के रहने वाले उदय ने कहा कि इस फैसले का स्वागत करते हैं। पाबंदियों के चलते मेट्रो स्टेशन के बाहर कई बार लंबी लाइनों से गुजरना पड़ता था, जिससे उम्मीद है कि अब यह सब परेशानी नहीं होगी। ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश व ओले गिरने के बाद रविवार व सोमवार को कैसा रहेगा मौसम, अलर्ट जारीDelhi government lifts all COVID19 restrictions as the Covid19 situation improves. Wearing of face masks and Covid appropriate behavior to be followed pic.twitter.com/mgX7VwSLBy
— ANI (@ANI) February 26, 2022