Move to Jagran APP

Farmers Protest : किसान प्रदर्शनकारियों को झटका, सिंघु बॉर्डर पर किए जा रहे पक्के निर्माण को रुकवाया

Farmers Protest देर रात तक किसान ने सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक लगाकर उसे तीन ओर से तैयार भी कर दिया था। केवल एक ओर ब्लॉक लगाना व छत डालनी ही बाकी था लेकिन पुलिस ने देर रात ही काम रुकवा दिया। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि निर्माण होकर रहेगा।

By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 01:27 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने बैरिकेड के पास सीमेंट के ब्लाक लगाकर निर्माण करना शुरू कर दिया था।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों की ओर से लगातार किए जा रहे अवैध पक्के निर्माण पर दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर कराए जा रहे पक्के निर्माण पर पुलिस ने रोक लगा दी है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सिंघु बॉर्डर पर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। देर रात तक उन्होंने सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक लगाकर उसे तीन ओर से तैयार भी कर दिया था। केवल एक ओर ब्लॉक लगाने व छत डालनी ही बाकी थी, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने देर रात को ही काम रुकवा दिया।

वहीं, सिंघु बॉर्डर पर पक्का निर्माण कर रहे प्रदर्शनकारियों का दावा है कि निर्माण होकर रहेगा। इसे कोई नहीं रुकवा सकता। बता दें कि सिंघु ही नहीं, बल्कि टीकरी बॉर्डर पर भी किसानों पक्के निर्माण किए हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए ऐसे किया है, तो कुछ आंदोलनकारी शासन-प्रशासन को चुनौती देते हुए कहते हैं कि वह आंदोलन स्थल पर पक्का निर्माण जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं को तगड़ा झटका! आंदोलन से प्रदर्शनकारियों का मोहभंग  

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से मना करने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर पेट्रोल पंप के सामने बैरिकेड के पास सीमेंट के ब्लाक लगाकर निर्माण करना शुरू कर दिया था। प्रदर्शनकारियों की ओर से यहां पर एसी कमरा तैयार किया जा रहा था।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कांग्रेस को तगड़ा झटका, दो वरिष्ठ नेता AAP में शामिल

Farmer Protest: डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा, सड़क पर चल रहा लंगर

वहीं, पुलिस अधिकारियों को पहले लगा कि प्रदर्शनकारी टेंट लगा रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने देखा कि आठ फिट लंबे सीमेंट के ब्लाक लगाकर यह निर्माण किया जा रहा है तो रात में ही इसे रुकवा दिया गया। शुक्रवार दोपहर को जब कारीगरों को लगा कि काम अब शुरू नहीं होगा तो वह भी वापस चले गए।

ये भी पढ़ेंः Panchayat Chunav 2021: गाजियाबाद में 48 घंटे तक शराब बिक्री पर लगी रोक, डीएम ने जारी किया आदेश

वहीं राजीव रंजन (पुलिस उपायुक्त, बाहरी-उत्तरी जिला) का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल पर टेंट लगाने की ही इजाजत है, पक्का निर्माण करने की नहीं। हाईवे पर अगर पक्का निर्माण करने की कोशिश की गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी  कहा है कि किसान यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे आपत्ति नहीं हैं, लेकिन पक्का निर्माण करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बातचीत में किया इशारा 'सख्ती के लिए तैयार रहें लोग'

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीच सड़क पर लोगों के सामने पत्नी को मारा 18 बार चाकू, हैरान कर देने वाली है वजह

यहां पर बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर पिछली साल 28 नवंबर से किसानों का आंदोलन चल रहा है। सिंघु के साथ टीकरी, शाहजहांपर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी जमा हजारों किसान इस बात के लिए अड़े हैं कि तीनों कृषि कानून पूरी तरीके से वापस लेकर रद किए जाएं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के लाखों परिवारों को खुशखबरी देने के लिए DDA ने शुरु की प्रक्रिया, पहले यहां के लोगों को मिलेगा घर

 Delhi Metro News: इस एक कार्ड से दिल्ली मेट्रो में सफर हो जाएगा आसान, कर सकेंगे शॉपिंग भी

पढ़ें- दिल्ली के उस गांव के बारे में, जहां हैं ज्यादा पढ़े लिखे लोग; आजादी की लड़ाई में भी रहा बड़ा योगदान

दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन ! ग्रेटर नोएडा से सिर्फ 25 मिनट में पहुंचेंगे यात्री; पढ़िये- पूरा प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।