Move to Jagran APP

दिल्‍ली में बिजनेसमैन की बेटी से पर्स और मोबाइल की लूट, मामला दर्ज

बाइक सवार स्नैचर ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन की बेटी से उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया है। यह घटना 28 सितंबर की है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 30 Sep 2019 09:29 AM (IST)
दिल्‍ली में बिजनेसमैन की बेटी से पर्स और मोबाइल की लूट, मामला दर्ज
नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्‍ली में बाइक सवार बदमाशों का खौफ कम नहीं हो रहा है। इस बार बाइक सवार स्नैचर ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन की बेटी से उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया है। यह घटना 28 सितंबर की है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार युवती सिविल लाइन से ऑटो रिक्‍शा से जा रही थी तभी वह बाइक सवार स्‍नैचर की शिकार हो गई। बदमाशों ने उसका पर्स और मोबाइल लूट लिया।

इस दौरान वह अपने पैसे और सामान बचाने के लिए उनसे भिड़ गई जिसमें वह ऑटो से गिरकर जख्‍मी हो गई। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर इस लूट के आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।