Delhi News: अब दिल्ली में भी बुर्ज खलीफा की तर्ज पर चलवा सकेंगे बधाई संदेश, बस करना होगा यह काम
दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर जन्मदिन और शादी के संदेश अब दिल्ली में भी चलवा सकेंगे। इसके लिए बुकिंग करानी होगी एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। दिल्ली के राजघाट बिजली संयंत्र की चिमनी के रूप में दीपावली पर दिल्ली वासियों को एक ऐसा प्रकाश स्तंभ मिल गया है। इसके अलावा यहां जन जागरूकता के लिए सरकारी और गैर विज्ञापन सरकारी विज्ञापन भी प्रसारित किए जा सकेंगे।
By sanjeev GuptaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sat, 11 Nov 2023 12:06 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजघाट बिजली संयंत्र की चिमनी के रूप में दीपावली पर दिल्ली वासियों को एक ऐसा प्रकाश स्तंभ मिल गया है, जिस पर लोग दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर जन्मदिन और शादी के संदेश भी चलवा सकेंगे। इसके लिए बस यहां बुकिंग करानी होगी एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
दिल्ली का नया दर्शनीय स्थल बनाने का प्लान
जानकारी के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस चिमनी और आसपास के क्षेत्र को ऊर्जा विभाग से फिलहाल छह माह के लिए अपने कब्जे मं लिया है, लेकिन आगे चलकर इसे लंबे समय के लिए ले लिया जाएगा। डीडीए की योजना है कि इसे प्रकाश स्तंभ के रूप में दिल्ली का नया दर्शनीय स्थल बनाया जाए। साथ ही इस पर संदेश प्रसारित कर राजस्व भी अर्जित किया जाए।
बधाई संदेश करवा सकेंगे फ्लैश
बताया जाता है कि डीडीए इस पर बधाई, संदेश व विज्ञापन आदि देने के लिए योजना तैयार करेगा। इस पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों व रिश्तेदारों के जन्मदिन के संदेश प्रसारित करवा सकेंगे। ये जगमगाते संदेश लोगों को कई किमी दूर से दिखाई देंगे। इसके लिए कुछ शुल्क देकर प्री बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा यहां जन जागरूकता के लिए सरकारी और गैर विज्ञापन सरकारी विज्ञापन भी प्रसारित किए जा सकेंगे।इससे यह टावर लोगों के बीच न केवल आर्कषण का केंद्र बन जाएगा बल्कि लोग यहां आने के लिए भी उत्सुक होंगे। इस स्थल को ज्यादा प्रकाशमान व मनोरंजक बनाने के लिए डीडीए विस्तार से नीति तैयार करेगा। एलजी वीके सक्सेना ने जागरण से बातचीत में बताया कि हम इस स्थान को एक लैंडमार्क के रूप में विकसित कर रहे हैं।
नए लैडमार्क के रूप में होगा स्तंभ
इसे इतना सुंदर और आकर्षक बना देंगे कि लोगों को यहां आने के लिए अलग से प्लानिंग करनी होगी। डीडीए जल्द इस निमित्त योजना तैयार करेगा। इसे मध्य दिल्ली का कुतुबमीनार भी कहा जा सकेगा। यह टावर आईटीओ मेट्रोपालिटन सिटी सेंटर, विशेष रूप से यमुना नदी के उस पार से रोज सेंट्रल सिटी क्षेत्र में आने वाले लाखों लोगों के लिए भी नए लैडमार्क के रूप में होगा।यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों पर 15 हजार करोड़ की धनवर्षा, ज्वेलरी-गाड़ियों की हुई खूब बिक्री
सक्सेना ने बताया कि सूचना और मनोरंजन का स्थान बनाने हेतु बिजली उत्पादन संयंत्र को जनता के लिए 5डी अनुभव के रूप में प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाएगा। रोशनी से जगमगाती हुई 72.5 मीटर ऊंची कुतुब मीनार, जिसे जनता के लिए खोला गया है, की तुलना में राजघाट बिजली संयंत्र की यह चिमनी, जो कुतुब मीनार (13 मीटर के आधार के साथ आठ मीटर तक पतली) से 2.2 गुना अधिक ऊंची है, को प्रभावी ढंग से रोशन करने में तकनीकी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Delhi News: जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया-संजय सिंह की दीपावली, शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ में हैं बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।