छठ पूजा को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, AAP-BJP में काम का श्रेय लेने की होड़; कांग्रेस क्यों है मौन?
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में भाजपा और AAP के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। आप का आरोप है कि सतपुला पार्क में छठ पूजा रोकने के पीछे भाजपा का हाथ है जबकि भाजपा का कहना है कि आप सरकार घटिया राजनीति कर रही है और छठ की तैयारियों को विफल रही है। कई इलाकों में अभी तक छठ के लिए घाट भी नहीं बनाए गए।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। छठ पूजा पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच श्रेय लेने को रार थम नहीं रही है।आप ने सोमवार को कहा कि सतपुला पार्क छठ पूजा रोकने के पीछे भाजपा का हाथ है। वहीं भाजपा ने कहा कि आप उनकी सरकार सरकार घटिया राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, जबकि छठ की तैयारियों में आप सरकार फेल हो गई है, भाजपा ने कहा कि अभी तक भी कई इलाकों में छठ को लेकर पानी आना तो दूर, घाट भी नहीं बनाए जा सके हैं।
आप दक्षिणी दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ पूजा को लेकर सोमवार को भी राजनीतिक माहौल गरमाए रही। आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्वांचल के नेताओं को साथ लेकर प्रेसवार्ता की और इस पार्क में पूजा रोकने का भाजपा पर आराेप लगाया।आप ने कहा है कि एक षड्यंत्र के तहत हर वर्ष की भांति चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में होने वाली छठ पूजा को रोका जा रहा है।
छठ पूजा आयोजन के लिए घाट बनाने की अनुमति
आप ने कहा कि विश्वजीत झा की समिति को हर बार की तरह इस बार भी दक्षिणी जिला डीएम द्वारा छठ पूजा आयोजन के लिए यहां घाट बनाने की अनुमति दी गई है, मगर भाजपा यहां छठ पूजा के आयोजन को रोकने का षड्यंत्र कर रही है। इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता भी की।घाट को राजनीतिक टेकओवर करने की कोशिश: सचदेवा
उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मंगलवार नवंबर से छठ पूजा प्रारम्भ होने जा रही है और जिस तरह आम आदमी पार्टी विधायक खासकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने छठ पूजा घाटों का राजनीतिक टेक ओवर करने का प्रयास किया। कहा कि वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक यमुना उतनी ही मैली है जितनी दस दिन पहले थी उसके बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी की दिल्ली सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।