48 घंटे में केजरीवाल का इस्तीफा, सामने आया BJP और कांग्रेस का रिएक्शन; नेता बोले- जमानत मिलते ही...
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अगले सीएम के नाम पर फैसला दो दिन बाद होने वाली पार्टी के विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने इस्तीफे का यह चौंकाने वाला एलान पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के सामने किया।
उन्होंने कहा, "दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दिल्ली में चुनाव होने में अभी कई महीने बाकी हैं। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।"
आज मैं जनता से पूछने आया हूँ कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार
अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फ़ैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूँगा।
मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। @ArvindKejriwal #केजरीवाल_ईमानदार_है pic.twitter.com/i59f5U9gVV
— AAP (@AamAadmiParty) September 15, 2024
केजरीवाल के एलान पर क्या बोले विपक्षी नेता?
केजरीवाल के इस एलान पर दिल्ली बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इसे 'पीआर स्टंट' बताया है। इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, "आप नेता नाटक क्यों कर रहे हैं। "48 घंटे बाद क्यों? उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए। पहले भी उन्होंने ऐसा किया है। दिल्ली के लोग पूछ रहे हैं, वह सचिवालय नहीं जा सकते, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते? फिर क्या मतलब है?"ये भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- CM पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल, कार्यकर्ताओं के सामने बोले- दो दिन बाद कुर्सी छोड़ दूंगा
- Arvind Kejriwal News: 'जेल से ही इस्तीफा देने वाले थे केजरीवाल, लेकिन क्यों रुक गए', सीएम ने खुद बताई वजह