PM मोदी से प्रभावित होकर राजनीति में आया हूं, संगीत की तरह करूंगा फकीरीः हंस
दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद उदित राज की जगह ख्याति प्राप्त सूफी गायक हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 25 Apr 2019 08:06 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद उदित राज की जगह ख्याति प्राप्त सूफी गायक हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है। हंस ने मंगलवार को आखिरी दिन कंझावला स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हंसराज कार्यकर्ताओं से मिले और लोगो का आभार जताया। इस मौके पर दैनिक जागरण के संवाददाता संजय सलिल ने उनसे साख बातचीत की। पेश हैं बातचीत के अंशः
संगीत से राजनीति के क्षेत्र में आने पर कैसा महसूस कर रहे हैं?
संगीत में भी आवाम की सेवा है, लेकिन असली सेवा सियासत में ही शुरू होती है। संगीत में स्टारडम होता है। हमने तो कोशिश की कि संगीत में फकीकी करें, अब सियासत में भी फकीरों की तरह रहेंगे।आप को लोग वोट क्यों देंगे ?
सबसे पहले अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ संगठन का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने मुझ गरीब पर यकीन किया। मुझ पर भरोसा किया और मुङो यहां तक पहुंचाया। मेरा यह फायदा होगा कि मैं हर शख्स के लिए उपलब्ध रहूंगा। जनता के लिए मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा।
संगीत में भी आवाम की सेवा है, लेकिन असली सेवा सियासत में ही शुरू होती है। संगीत में स्टारडम होता है। हमने तो कोशिश की कि संगीत में फकीकी करें, अब सियासत में भी फकीरों की तरह रहेंगे।आप को लोग वोट क्यों देंगे ?
सबसे पहले अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ संगठन का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने मुझ गरीब पर यकीन किया। मुझ पर भरोसा किया और मुङो यहां तक पहुंचाया। मेरा यह फायदा होगा कि मैं हर शख्स के लिए उपलब्ध रहूंगा। जनता के लिए मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटूंगा।
आप क्या सोचकर राजनीति में आए?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बादशाह हैं। राजनीति में आने का विचार पहले से भी था, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलते हुए सुना। उन्हें देखा तो लगा कि मुझे भी राजनीति में आना चाहिए। मैं समझता हूं कि देश के विभाजन के बाद अब तक के इतिहास में नरेंद्र मोदी जैसा मेहनती ईमानदार नेता नहीं हुआ है। उन्होंने देश की सेवा के लिए बचपन से घर बार छोड़ दिया। उनके पास सिर्फ एक झोला है। मैं उनकी फकीरी से प्रभावित होकर राजनीति में आया हूं।आपने राजनीति के लिए दिल्ली को क्यों चुना?
मेरे हीरो नरेंद्र मोदी हैं। बड़े फकीर (नरेंद्र मोदी) जब यहां बैठे हैं तो मेरे जैसे छोटे फकीर को बड़े फकीर के पास ही आना था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बादशाह हैं। राजनीति में आने का विचार पहले से भी था, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलते हुए सुना। उन्हें देखा तो लगा कि मुझे भी राजनीति में आना चाहिए। मैं समझता हूं कि देश के विभाजन के बाद अब तक के इतिहास में नरेंद्र मोदी जैसा मेहनती ईमानदार नेता नहीं हुआ है। उन्होंने देश की सेवा के लिए बचपन से घर बार छोड़ दिया। उनके पास सिर्फ एक झोला है। मैं उनकी फकीरी से प्रभावित होकर राजनीति में आया हूं।आपने राजनीति के लिए दिल्ली को क्यों चुना?
मेरे हीरो नरेंद्र मोदी हैं। बड़े फकीर (नरेंद्र मोदी) जब यहां बैठे हैं तो मेरे जैसे छोटे फकीर को बड़े फकीर के पास ही आना था।
चुनाव में अपना मुकाबला किससे मानते हैं?
(हंसते हुए) मैं तो कहता हूं कि सब कायम हो जाओ। मुझे तो जीतना है। मैं बचपन से ही वारियर रहा हूं। मड हाउस से उठा हूं, जहां पशु बंधे होते थे। मुझे फक्र है कि मैं खेत -मजदूर का बेटा हूं। कर्मयोगी का बेटा हूं। मेहनत करना मेरे खून में है। पूरी मेहनत करूंगा।आपकी चुनाव की रणनीति क्या होगी?
नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच साल में देश का काफी विकास किया है। हर गांव में बिजली पहुंच गई है। शौचालय बनाये गए हैं। लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने की कोशिश की है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम किए गए हैं। मैं मोदी सरकार की इन्हीं उपलब्धियों को लेकर जनता के पास जाऊंगा। मौजूदा सांसद उदित राज नाराज हैं?
वह बड़े इंटेलिजेंट बंदे हैं, बड़े भाई हैं। ऐसा होता रहता है। पार्टी जो हुक्म करे, उसमें अनुशासन होना चाहिए।आप गायक हैं तो अपना प्रचार कैसे करेंगे?
(हंसते हुए) बातों से करेंगे, सुरों से भी करेंगे।दिल्ली-NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।(हंसते हुए) मैं तो कहता हूं कि सब कायम हो जाओ। मुझे तो जीतना है। मैं बचपन से ही वारियर रहा हूं। मड हाउस से उठा हूं, जहां पशु बंधे होते थे। मुझे फक्र है कि मैं खेत -मजदूर का बेटा हूं। कर्मयोगी का बेटा हूं। मेहनत करना मेरे खून में है। पूरी मेहनत करूंगा।आपकी चुनाव की रणनीति क्या होगी?
नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच साल में देश का काफी विकास किया है। हर गांव में बिजली पहुंच गई है। शौचालय बनाये गए हैं। लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने की कोशिश की है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम किए गए हैं। मैं मोदी सरकार की इन्हीं उपलब्धियों को लेकर जनता के पास जाऊंगा। मौजूदा सांसद उदित राज नाराज हैं?
वह बड़े इंटेलिजेंट बंदे हैं, बड़े भाई हैं। ऐसा होता रहता है। पार्टी जो हुक्म करे, उसमें अनुशासन होना चाहिए।आप गायक हैं तो अपना प्रचार कैसे करेंगे?
(हंसते हुए) बातों से करेंगे, सुरों से भी करेंगे।दिल्ली-NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें