Lok Sabha Elections से पहले हुड्डा के आंगन में पक रहा है सियासी पकवान, कांग्रेस नेता के घर पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह
भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रतिवर्ष जनवरी-फ़रवरी माह में आयोजित संसद सत्र के दौरान अपने दिल्ली स्थित आवास पर लंच का आयोजन करते हैं। इस लंच में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी व अन्य दलों के प्रमुख नेता भी शामिल होते हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कई वर्ष बाद हुड्डा के इस लंच में शामिल हुए हैं।
बिजेंद्र बंसल, नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिल्ली में आयोजित लंच में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रतिवर्ष जनवरी-फ़रवरी माह में आयोजित संसद सत्र के दौरान अपने दिल्ली स्थित आवास पर लंच का आयोजन करते हैं। इस लंच में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी व अन्य दलों के प्रमुख नेता भी शामिल होते हैं।
कई वर्ष बाद लंच में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कई वर्ष बाद हुड्डा के इस लंच में शामिल हुए हैं। पिछली बार हुड्डा के लंच में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सांसद धर्मबीर सिंह, रमेश कौशिक तत्कालीन अलवर के सांसद और मौजूदा राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक महंत बालक नाथ सहित सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी शामिल हुए थे।
इस बार लंच में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता जनार्दन द्विवेदी, बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आज़ाद, पी चिदंबरम, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार और आनंद शर्मा भी पहुंच चुके हैं। हुड्डा के पुत्र और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर रहे हैं।
जया बच्चन और डिंपल भी शामिल हुईं
खास बात है कि हुड्डा नाते में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के फुफेरे भाई हैं। इस लंच में वह अपने बेटे बृजेंद्र सिंह (भाजपा के हिसार से सांसद) के साथ पहुंचे थे। हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में रहते हुए भी राजनीतिक राह अलग रही थी। सपा सांसद जया बच्चन और डिंपल यादव एक साथ लंच पर पहुंचीं। दोनों का भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा स्वागत किया।
एसआरके ने बनाई दूरी
कांग्रेस में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का गुट इन दिनों SRK के नाम से जाना जाता है। तीनों ने इस बार हुड्डा के लंच से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी इसमें शामिल नहीं हुए।यह भी पढ़ें- मंत्री-विधायक सरकारी स्कूलों में बच्चों का करवा रहे एडमिशन, नई स्कूल बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान बोले CM केजरीवाल
'AAP सरकार ने दिल्ली को वेंटिलेटर पर डाला...', मीनाक्षी लेखी बोलीं- खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले बन गए भ्रष्टाचार की परिभाषा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।