Move to Jagran APP

दिल्ली CM आवास को लेकर नया खुलासा! BJP का आरोप- 'शीश महल' पर लगा है सोने की परत वाला कमोड और वॉश बेसिन

मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए साज-सज्जा औऱ अन्य संसाधन की जांच कराने की मांग की। बीजेपी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से अधिक सामान वहां मिले हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह सच्चाई सामने लाने की जरूरत है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली बीजेपी ने यह तस्वीर शेयर कर केजरीवाल पर हमला बोला है। (फोटो सौ.- @Gupta_vijender)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में खर्च को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही कल बृहस्पतिवार को फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के घर का घेराव करने की बात कही है।

दिल्ली बीजेपी द्वारा शेयर की गई सीएम आवास की तस्वीर। 

‘शीश महल’ में बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं?- भाजपा

उन्होंने एक्स पर लिखा, " केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर नए खुलासे! पीडब्ल्यूडी के दस्तावेज बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद वहां कोई काम नहीं हुआ। तो फिर ‘शीश महल’ में बाद में लगी बेशुमार सुविधाएं कहां से आईं? सबसे चौंकाने वाला: सोने की परत वाला कमोड और बेसिन! केजरीवाल इसे ‘शीश महल’ खाली करते समय साथ ले गए। आखिर क्यों? क्या ये सबूत मिटाने की कोशिश थी? केजरीवाल जवाब दो!"

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार होने का ढोंग करते हैं, लेकिन वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं! पीडब्ल्यूडी के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि अप्रैल 2022 के बाद केजरीवाल के 'शीश महल' पर कोई काम नहीं हुआ। फिर यह सवाल उठता है कि 2024 तक इसमें करोड़ों रुपये के महंगे सामान कैसे आ गए?

ये भी पढ़ें-

सीएम आवास में कहां से आया अय्याशी का सामान?- सचदेवा

इसी क्रम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सीएम आवास के बारे में सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, "पीडब्ल्यूडी ने उन्हें जिस सामान के साथ शीशमहल हैंडओवर किया था, उसके अतिरिक्त अय्याशी का सामान सीएम आवास में कहां से आया? केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल।"

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।