'बीजेपी का मेनिफेस्टो एक और नया जुमला...', आतिशी बोलीं- सामने आया केंद्र सरकार का काला चिट्ठा
आतिशी ने बीजेपी के घोषणापत्र को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2024 का अपना जुमला पत्र घोषित किया है। 10 साल पहले मोदी जी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का जुमला दिया था। आज इस जुमले पत्र में उन नौकरियों का आंकड़ा देने को भी ये तैयार नहीं हैं। आज भारत के इतिहास में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
केंद्र सरकार ने नहीं दिया रोजगार देने का आंकड़ा- AAP
मोदी जी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो जुमला साबित हुआ है। वह 2024 घोषणापत्र में नौकरियों का आंकड़ा देने को तैयार नहीं हैं। आज भारत के इतिहास में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमारे देश में 25 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। यह मोदी जी का दस साल का वादा है।
मोदी जी नहीं दे सकते महंगाई का आंकड़ा- आतिशी
आप नेता ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार के घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी जी महंगाई का आंकड़ा भी नहीं दे सकते हैं। पिछले दस साल में भारत में सत्तर प्रतिशत महंगाई बढ़ी है। यह दुनिया के देशों में दूसरे नंबर पर है। भारत नौकरियों में ऊपर नहीं, भारत आर्थिक विकास में आगे नहीं है, भारत जीडीपी में आगे नहीं है, लेकिन भारत महंगाई के आंकड़ों में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।BJP का Manifesto एक और नया जुमला l AAP Senior Leader और Minister @AtishiAAP की Important Press Conference l LIVE https://t.co/ZwNtWxkQoY
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2024
किसानों की आय दोगुना करने का वादा तीसरा बड़ा जुमला- आतिशी
ये भी पढ़ें-10 साल पहले मोदी जी का तीसरा बड़ा जुमला था कि वो किसानों की आय को दोगुना करेंगे। आज इस 75 पन्ने के जुमला पत्र में किसानों की आय का वादा नहीं कर पा रहे। आय तो छोड़िए, 3 किसान विरोधी कानून ले आए, 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन मोदी जी फिर भी किसानों से नहीं मिले। एमएसपी के कानून का वादा करके मुकर गए, किसान अपनी बात कहने दिल्ली आना चाहते थे, लेकिन मोदी जी ने बड़ी-बड़ी कीलें लगाकर सरहद बना दी।