CBI Arrests Arvind Kejriwal: कांग्रेस की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, ऐसा क्यों बोली भाजपा?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया। राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के आदेश के बाद गिरफ्तारी की गई। इस दौरान सीबीआई अदालत को मामले के तथ्यों और केजरीवाल की संलिप्तता के बारे में बताया। जांच एजेंसी ने इससे पहले मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल के अंदर केजरीवाल से पूछताछ की थी।
AAP नेताओं को इस बारे में कांग्रेस से पूछना चाहिए- भाजपा
उन्होंने कहा, "संजय सिंह और अन्य आप नेताओं को इस बारे में कांग्रेस से पूछना चाहिए। आप की राजनीतिक सहयोगी कांग्रेस की शिकायत पर वर्ष 2022 से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।"AAP से पूछकर कार्रवाई नहीं करती जांच एजेंसी- वीरेंद्र सचदेवा
जांच एजेंसी आम आदमी पार्टी से पूछकर अपनी कार्रवाई नहीं करती है। एजेंसी अपनी तय प्रक्रिया के अनुसार चरणबद्ध तरीके से जांच व कार्रवाई करती है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर झूठी बयानबाजी करना आप की पुरानी आदत है।इस तरह से वह अपने आप को पीड़ित दिखाकर जनता की सहानुभूति लेने का प्रयास करते हैं, परंतु लोग अब इनकी सच्चाई जान गए हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ ही आप के नेताओं का चरित्र भी सभी के सामने आते जा रहा है।