Move to Jagran APP

भूख से मौत: भाजपा ने सांकेतिक उपवास रख जताया विरोध, तिवारी बोले- शर्मसार हुई मानवता

मनोज तिवारी ने कहा कि राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) की संवेदनहीन सरकार है। इसके कुशासन की वजह से भूख से एक साथ तीन बच्चियों की मृत्यु हो गई।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 08:46 PM (IST)
Hero Image
भूख से मौत: भाजपा ने सांकेतिक उपवास रख जताया विरोध, तिवारी बोले- शर्मसार हुई मानवता
नई दिल्ली [जेएनएन]। पूर्वी दिल्ली के मंडावली में भूख के कारण तीन बच्चियों की मौत से नाराज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संसद मार्ग पर शनिवार को तीन घंटे का सांकेतिक उपवास रखा। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर बच्चियों की मौत को लेकर असंवेदनशील होने और इसे झुठलाने के लिए गलत रिपोर्ट तैयार कराने का आरोप लगाया। धरने में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मानवता को शर्मसार किया
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) की संवेदनहीन सरकार है। इसके कुशासन की वजह से भूख से एक साथ तीन बच्चियों की मृत्यु हो गई। यह अत्यंत दुखद है कि सरकार ने पहले पीड़ित परिवार के मंडावली में रहने की सच्चाई को झुठलाने का प्रयास किया। इसके बाद उस परिवार को मात्र 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात करके मानवता को भी शर्मसार किया है।

बच्चियों को कौन सी दवा दी गई थी
भाजपा नेता ने कहा कि अपनी नैतिक एवं प्रशासकीय जिम्मेदारी से बचने के लिए केजरीवाल सरकार अपने अधीनस्थ एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) से काल्पनिक कहानी जैसी रिपोर्ट प्रस्तुत कराकर भूख से मौत की बात को गलत साबित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मृत्यु से एक दिन पहले उन बच्चियों को मोहल्ला क्लीनिक में उपचार के लिए ले जाया गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बच्चियों को कौन सी दवा दी गई थी, इसकी विस्तृत जांच हो।

दिल्ली में भूख ने ले ली तीन बच्चियों की जान, काम की तलाश में निकला पिता है 'लापता'

गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिए
तिवारी ने कहा कि अगले तीन माह में दिल्ली के सभी गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जहां आवश्यक हो, वहां नितांत गरीबों को सरकार में उपलब्ध भूख निवारण कोष से भोजन उपलब्ध कराने की जरूरत है।

प्रशासकीय जिम्मेदारी निभाने में विफल
प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकार के तहत देश के हर नागरिक को भरपेट भोजन का अधिकार है। इस घटना से साबित हो गया है कि केजरीवाल सरकार खाद्य सुरक्षा अधिकार के अंतर्गत अपनी प्रशासकीय जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री रविंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, अभय वर्मा, डॉ. मोनिका पंत व योगिता सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।