'BJP जल्द आईसीयू में होगी', विधानसभा उपचुनावों में हालिया प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विधानसभा उपचुनाव के हालिया नतीजों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 6-8 महीने बाद चुनाव हुए तो बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। पहली बार एनडीए की पार्टियां अपने-अपने राज्यों में बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और बीजेपी पूरी तरह से उन पर निर्भर हो गई है। बीजेपी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 सीटों पर संपन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हमने 4-5 राज्यों में 12-13 सीटें जीती हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है।"
संदीप दीक्षित ने कहा, "6-8 महीने बाद चुनाव हुए तो बीजेपी 120 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। पहली बार एनडीए की पार्टियां अपने-अपने राज्यों में बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और बीजेपी पूरी तरह से उन पर निर्भर हो गई है। बीजेपी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और यह कई मौकों पर विफल रहा है। यह जल्द ही बीजेपी को आईसीयू की ओर ले जाएगा।"
13 में से 10 सीटें इंडी गठबंधन को
बता दें, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आए। इसमें इंडी गठबंधन के खाते में अधिक सीटें आई। बंगाल में टीएमसी ने सभी चारों सीटें जीतकर जलवा बिखेरा तो उत्तराखंड की दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में आई। हिमाचल में भी 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस का विजय पताका लहराया तो पंजाब की इकलौती सीट आप की झोली में आई। तमिलनाडु की एकमात्र सीट पर डीएमके ने कब्जा जमाया है। बिहार की एक सीट निर्दलीय के पास गई।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।