MCD Mayor Election को लेकर बीजेपी ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी, चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर चुनाव कराने को लेकर बीजेपी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। भाजपा के पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में अनुसूचित जाति के महापौर की नियुक्ति नहीं हो रही है। जिसके सीधे तौर पर आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार है। इस प्रकार से आप अनुसूचित जाति के पार्षद जो कि महापौर बनने चाहिए उनका अधिकार खा रही है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में महापौर चुनाव को लेकर भाजपा ने अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर भाजपा के निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र लिखकर इसकी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
भाजपा के पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में अनुसूचित जाति के महापौर की नियुक्ति नहीं हो रही है। जिसके सीधे तौर पर आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार है। इस प्रकार से आप अनुसूचित जाति के पार्षद जो कि महापौर बनने चाहिए उनका अधिकार खा रही है।
प्रत्येक वर्ष अप्रैल में होना है महापौर का चुनाव
दिल्ली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया दिल्ली नगर निगम एक्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष अप्रैल में महापौर का चुनाव होता है। इसके तहत पहला वर्ष महिला पार्षद को महापौर बनाने के लिए आरक्षित हैं जबकि तीसरा वर्ष अनुसूचित जाति के पार्षद के महापौर बनाने के लिए आरक्षित है।पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए सीएम का सुझाव जरूरी
उन्होंने कहा कि आप की हठधर्मी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए सीएम को सुझाव देने होते हैं। सीएम आबकारी घोटाले में जेल में बंद हैं और वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। ऐसे में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है। जबकि अप्रैल 2024 में जो महापौर का चुनाव होना था, वह अभी तक लंबित है।
चार माह का कार्यकाल निकल चुका है। उल्लेखनीय है कि महापौर का चुनाव अप्रैल माह में निर्धारित किया गया था। इसके लिए आप पार्षद महेश खिच्ची को उम्मीदवार बनाया था। जबकि उपमहापौर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया था।
भाजपा ने भी उतारे थे उम्मीदवार
भाजपा ने बहुमत न होने के बाद भी शकूरपुर से पार्षद किशन लाल को प्रत्याशी बनाया था और सादतपुर वार्ड से नीता बिष्ट को उप-महापौर पद का प्रत्याशी बनाया था। जबकि उप महापौर पद पर आप के पार्षद विजय कुमार ने बागी के तौर पर नामांकन कर दिया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सुनीता केजरीवाल से मिले आप सांसद हरभजन सिंह, CM अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और पंजाब के मुद्दों पर हुई बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।