इजरायली एंबेसी के पास धमाके पर आया दिल्ली पुलिस का बयान, मौके पर मिली चिट्ठी पर क्या लिखा? सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Israel Embassy in New Delhi नई दिल्ली जिले स्थित इजरायली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट में धुआं उड़ता अफरातफरी मच गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने पीसीआर कॉल कर धमाके की सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि जांच में पता चला कि धमाका जैसा कुछ नहीं था।
Delhi Fire Service received a call of a blast near the Israel Embassy in the Chanakyapuri area this evening.
— ANI (@ANI) December 26, 2023
"So far nothing has been found at the location," says Atul Garg, Director, Delhi Fire Services pic.twitter.com/Ipd23kciBS
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंचे
सुरक्षा कर्मी ने सुनी धमाके की आवाज
इजरायली दूतावास पृथ्वीराज रोड पर है। इसके पीछे राजेश पायलट रोड पर स्थित सर्विस रोड यानी फुटपाथ पर लगे पेड़ पौधे के बीच में धमाका होने की कॉल मिली थी। इजरायली दूतावास के पास सेंट्रल हिंदी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में तैनात सुरक्षा गार्ड तेजू छेत्री ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे जब वह गेट के अंदर ड्यूटी पर था, तभी उसे धमाके की आवाज आई। उसे लगा कि टायर फट गया है। बाहर निकल कर देखा तो कुछ भी नहीं था। सर्विस रोड पर नजर पड़ने पर पेड़ पौधे के पास धुंआ निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।कई लोगों ने सुनी आवाज
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि फायर की टीम कॉल मिलने के तुरंत बाद पहुंच गई थी। दूतावास के पास पृथ्वीराज रोड पर कश्मीर भवन भी है। वहां तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी है।अग्रेजी में लिखा पत्र
सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान पुलिस को इजरायली दूतावास के राजदूत के नाम लिखा हुआ एक पत्र मिला। पत्र अंग्रेजी में लिखा हुआ है। कुछ दिन पहले भी इजरायली दूतावास के राजदूत को धमकी मिली थी।दिल्ली पुलिस का बयान
शाम के समय पीसीआर काल प्राप्त हुई जिसमें यह जानकारी दी गई कि इजरायली दूतावस के पीछे जिंदल हाउस की तरफ तेज आवाज आई है। स्थान की संवेदनशीलता और विस्फोट जैसी आवाज आने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस की डाग स्क्वायड, क्राइम टीम और बीडीएस टीम मौके पर पहुंची, जहां कथित तौर पर विस्फोट की आवाज सुनी गई थी। जल्द ही एफएसएल के विशेषज्ञ भी पहुंच गए। उसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और गहन तलाशी ली गई। विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की है। नमूने को उठाकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है। -कुमार ज्ञानेश, डीसीपी व पुलिस प्रवक्ता