Manish Sisodia: 'यहां छुट्टियां बिताने नहीं आया हूं', जेल से निकलने के बाद सिसोदिया ने बताया अपना प्लान
Manish Sisodia News दिल्ली आबकारी घोटाला मामले (Delhi Excise Scam) में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। आज सुबह उन्होंने पत्नी के साथ चाय पीते हुए एक पोस्ट किया। आप नेता सिसोदिया ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। कहा-बजरंगबली का आर्शीवाद मेरे साथ। इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे।
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में किया पूजापाठ
Manish Sisodia Live Updates:
मनीष सिसोदिया#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "...This web of ED and CBI was not created because Kejriwal's name became a symbol of honesty in the whole country. BJP, which calls itself the biggest party in the world, could not prove in a single state that… pic.twitter.com/rc0GX87Uhd
— ANI (@ANI) August 10, 2024
- ईडी और सीबीआई का तानाबाना इसलिए नहीं बुना गया है कि कोई भ्रष्टाचार हुआ है, यह सारा षड्यंत्र अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए किया गया है। भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि आप का काल अभी जेल में है, मगर उसे ज्यादा देर नहीं रोक पाओगे।
- मैं राजघाट पर कह कर गया था कि ये सात आठ माह तक जेल में रखेंगे, मगर 17 माह लग गए हैं। मगर सत्य की जीत हुई है। आज बजरंग बली की कृपा है कि 17 माह बाद आप के सामने हूं। हम रथ के दो पहिए हैं। हमारा असली साथी अभी जेल में हैं, वह बजरंग बली की कृपा से जल्दी जेल से बाहर आएंगे।
- आज बाबा साहेब के संविधान की वजह से बाहर आया हूं। कल सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला है। मैं उन वकीलों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने डेढ़ साल बहुत मेहनत की है मुझे बाहर लाने में। मेरे लिए सिंघवी जी। भगवान स्वरूप हैं।
- जेल में एक छोटी सी कोठरी थी, वहां कोई नहीं होता था। 17 माह उसी कोठरी में काटे हैं। हमारे विधायकों को धमकी मिल रही थी, उन्हें तोड़ा जा रहा था, वे नहीं टूटे हैं। ये तुम्हारे तोता और मैना क्या तोड़ पाएंगे। मैं पार्टी के लिए खून पसीना बहाने के लिए बाहर आया हूं, यहां छुट्टियां बिताने के लिए नहीं आया हूं। आज से अभी से आप सभी को पार्टी के लिए जुट जाना है।
- तानाशाही यह भी है कि हमारी पहलवान बेटी (Vinesh Phogat) के साथ आज जो भी हुआ है, उसमें कुछ खेल तो जरूर हुआ है। हमारी बेटियां जब जंतर-मंतर पर एक अफसर पर आरोप लगा रही थी तो उसे गिरफ्तार तक नही किया गया। मैंने जेल में 300 किताबें पढ़ी हैं। उनसे मेरा लोगों के लिए काम करते रहने का संकल्प मजबूत हुआ है। बगैर शिक्षा को मजबूत लिए देश विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता है।
#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "...This web of ED and CBI was not created because Kejriwal's name became a symbol of honesty in the whole country. BJP, which calls itself the biggest party in the world, could not prove in a single state that… pic.twitter.com/rc0GX87Uhd
— ANI (@ANI) August 10, 2024
- संजय सिंह
- दुर्गेश पाठक
- गोपाल राय बोले:
- मंच पर पंजाब सरकार के मंत्री भी मौजूद हैं। सिसोदिया का अभी आने का इंतजार हो रहा है।
- सिसोदिया अब आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे हैं। पार्टी के नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं।
- कनॉट प्लेस में पूजा के बाद मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजिल दी।
केजरीवाल पर भी हनुमान जी का आर्शीवाद-पूर्व डिप्टी सीएम
इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद मुझ पर है। अरविंद केजरीवाल पर भी भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद है और आप देखेंगे कि केजरीवाल जी पर भी उसी तरह आशीर्वाद रहेगा।दिल्ली (Delhi News) के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) कहते हैं कि जब भी आम आदमी पार्टी पर कोई संकट आया है, हनुमानजी ने उसे दूर किया है। इसीलिए हम यहां हनुमानजी का आशीर्वाद लेने आए हैं।#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia offers prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place
— ANI (@ANI) August 10, 2024
He was released on bail from Tihar Jail yesterday after 17 months in the Delhi Excise Policy case. pic.twitter.com/IdSWU4i3fr
बता दें इसके बाद आप नेता मनीष सिसोदिया पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। यहां पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित किया। यह भी पढ़ें: 'आजादी की सुबह की पहली चाय...17 महीने बाद', मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग पोस्ट की तस्वीर#WATCH | Delhi: AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia says, "Lord Bajrang Bali has blessed me. Arvind Kejriwal also has blessings of Lord Bajrang Bali and you will see that Kejriwal ji will also be blessed in the same way." https://t.co/wZl0A1lw9D pic.twitter.com/WZaPtbaqw7
— ANI (@ANI) August 10, 2024