Move to Jagran APP

सुकेश का दावा- जैकलीन से जलती थी नोरा, मांगने पर दिया 2 करोड़ बैग; बनाती थी डेट करने का दबाव

Sukesh Claims on Jacqueline Fernandez and Nora Fatehi 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुकेश ने शनिवार को दावा किया है कि नोरा फतेही हमेशा जैकलीन फर्नांडिज से हमेशा जलती थी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:25 PM (IST)
Hero Image
सुकेश का दावा- जैकलीन से जलती थी नोरा, मांगने पर दिया 2 करोड़ बैग (डिजाइन, फाइल फोटो)।
नई दिल्ली, एएनआई। 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिज को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुकेश ने शनिवार को दावा किया है कि नोरा फतेही हमेशा जैकलीन फर्नांडिज से हमेशा जलती थी। आरोप लगाया कि मना करने के बावजूद भी नोरा जैकलीन को परेशान करती थी।

सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक और एके सिंह के जरिए एक बयान में कहा कि नोरा फतेही हमेशा सुकेश का जैकलीन के खिलाफ ब्रेनवॉश करती थी। वह जैकलीन को छोड़ उसे (नोरा) को डेट करने का दबाव बनाती थी। सुकेश ने दावा किया कि नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं कॉल का जवाब नहीं देता तो वह मुझे कॉल करती रहती थी।

'...वह बार-बार फोन करके करती थी परेशान'

सुकेश ने दावा किया, "जब मैं और जैकलीन एक गंभीर रिश्ते (सीरियस रिलेशनशिप) में थे, तो नोरा से दूरी बनानी शुरू कर दी। लेकिन वह मुझे फोन करके परेशान करती रही। साथ ही नोरा के कई बार कहने पर बॉबी (नोरा के रिश्तेदार) की म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी स्थापित करने में मदद की।"

गिफ्ट में दो करोड़ का दिया बैग

आरोप लगाया कि नोरा हेर्मिस बैग (Hermes Bags) और आभूषण की कई तस्वीरें भेजती थी, जिसे वह खरीदना चाहती थी। मैने उसके बार-बार कहने पर उसी कंपनी का बग दिलाया, जिसकी कीम 2 करोड़ रुपये से अधिक है। वह आज भी वो बैग इस्तेमाल कर रही है। उसने दावा किया कि उसे उस बैग का बिल देने के लिए कहें, जिसे वह नहीं दे पाएगी। वह इतना महंगा बैग नहीं खरीद सकती।

ये भी पढ़ें- Sukesh Chandrashekhar Case: अभिनेत्री ने सुकेश मामले में दर्ज कराए बयान, कहा- खुद को बताया था जयललिता का भतीजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।