थिएटर में बम की सूचना से दिल्ली के मॉल में हड़कंप, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची
Delhi Crime News रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सटे यूनिटी-वन मॉल में बम की कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मॉल की घंटों तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कॉल करने वाले को ढूंढ लिया है और उसका कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी स्थित सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के बाहर धमाके के 27 दिन बाद शनिवार शाम एक मॉल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन स्थित मॉल की घंटेभर की तलाशी के बाद मेट्रो पुलिस ने कॉल को फर्जी (हाक्स) बताया।
बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घंटेभर अफरा-तफरी और बदहवासी का माहौल बना रहा। सर्च अभियान में मॉल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
थिएटर के अंदर बम होने की बात रही
रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन से सटे यूनिटी-वन मॉल में बम की कॉल के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। बताया जाता है कि शनिवार शाम पांच बजे के आसपास यह काल आई। कॉल करने वाले ने थिएटर के अंदर बम होने की बात कही।इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा आनन-फानन में मेट्रो पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया।
मॉल और आसपास की आवाजाही रोकी
बम निरोधक दस्ते, डाग स्क्वॉयड व अन्य एजेसिंयों ने मॉल में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मॉल और आसपास के क्षेत्र की आवाजाही रोक दी गई। घंटेभर की छानबीन के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।इस घटना के बाद मॉल संचालकों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बारीकी से जांच के बाद ही लोगों को मॉल के अंदर जाने दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।