Delhi: हिंदू कॉलेज के Boys Hostel के साथ छात्रों की यादें भी होंगी जमींदोज, इम्तियाज अली बोले- मैं आखिरी बार तुम्हें...
80 सालों से DU के हिंदू कॉलेज (Hindu College Boys Hostel) के छात्रों का सुख-दुख का साथी रहा Boys Hostel अब जमींदोज होने वाला है। पुरानी होने की वजह से बिल्डिंग टूटकर फिर से नई बनेगी। हिंदू कॉलेज के हॉस्टल के रीमेक की खबर से यहां वक्त गुजारे हुए पूर्व छात्रों की यादें ताजा हो गई है। इमतियाज अली समेत कई डायरेक्टर्स है जिन्होंने इस हॉस्टल में समय गुजारा है।
By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 04:38 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। 80 सालों से DU के हिंदू कॉलेज (Hindu College Boys Hostel) के छात्रों का सुख-दुख का साथी रहा Boys Hostel अब जमींदोज होने वाला है। पुरानी होने की वजह से बिल्डिंग टूटकर फिर से नई बनेगी। हिंदू कॉलेज के हॉस्टल के रीमेक की खबर से यहां वक्त गुजारे पूर्व छात्रों की यादें ताजा हो गई है। इमतियाज अली समेत कई डायरेक्टर्स है जिन्होंने इस हॉस्टल में समय गुजारा है।
हिंदू कॉलेज का Boys Hostel नॉर्थ कैंपस के सुधीर बोस मार्ग पर 1953 में बना था। इस हॉस्टल में कई नामचीन हस्तियों ने वक्त गुजारा है।
50 करोड़ की लागत से बनेगा नया हॉस्टल
हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि जिस हॉस्टल ने हाजरों छात्रों के सिर पर छत दी, 80 साल बाद उसको तोड़कर फिर से बनाने का फैसला किया गया है। प्रिंसिपल ने बताया कि नई बिल्डिंग चार मंजिला इमारत होगी और यह इमारत 2026 तक तैयार हो जाएगी।
प्रिंसिपल श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा इमारत 80 साल पुरानी है और प्रशासन इसकी मरम्मत के लिए बहुत पैसा खर्च कर चुका है। प्रिंसिपल ने बताया कि नया हॉस्टल 50 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें 500 स्टूडेंट्स की रहने की क्षमता होगी।
यह भी पढ़ें- Delhi University के इतिहास विभाग में PhD एडमिशन पर उठ रहे सवाल, विभागाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।