Move to Jagran APP

Delhi Murder: नाराज होकर मायके गई पत्नी को लाने पहुंचा शख्स; साले ने चाकू गोदकर मार डाला; देखती रही युवती

दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में एक युवक की उसके साले ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अभिषेक उर्फ हल्लन (22) के रूप में हुई है। आरोपित मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अभिषेक ने आरोपित की बहन से प्रेम विवाह किया था लेकिन दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था।

By Ashish Gupta Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 03 Nov 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
पत्नी को लाने पहुंचे शख्स की साले ने चाकू गोदकर मार डाला।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। खिचड़ीपुर में रूठी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक की साले ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात करने के बाद आरोपित ने खुद फोन कर झगड़े की सूचना देकर पुलिस को बुलाया। जब पुलिस मौके पहुंची तो बताया कि उसने अपने जीजा की मारकर शव कमरे में रख दरवाजे को ताला लगा दिया है। इस जानकारी पर पुलिस ताला तोड़ कर कमरे में घुसी तो खून से लथपथ शव चादर में लिपटा मिला।

मृतक अभिषेक उर्फ हल्लन (22) के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अभिषेक ने आरोपित की बहन से प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों बीच आए दिन झगड़ा हाेता था, बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। इसी विवाद के चलते ससुराल में हुई कहासुनी के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

अभिषेक की हत्या में साले के साथ अन्य लोग शामिल

वहीं मृतक के स्वजन का आरोप है कि अभिषेक की हत्या में साले के साथ अन्य लोग शामिल हैं। कल्याणपुरी थाना पुलिस हत्या के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। मृतक अभिषेक खिचड़ीपुर छह-ब्लॉक में अपनी मां रानी और बड़े भाई बंटी के साथ रहते थे। फिलहाल वह बेरोजगार थे।

डेढ़ साल पहले दोनों ने किया था लव मैरिज

मृतक के भाई बंटी ने बताया कि अभिषेक ने करीब डेढ़ वर्ष पहले खिचड़ीपुर आठ-ब्लॉक निवासी कोमल से प्रेम विवाह किया था। लेकिन उनके भाई और भाभी के बीच झगड़ा होता रहता था। करीब तीन-चार माह पहले उनकी भाभी घर छोड़ कर मायके चली गई थीं। बंटी ने बताया कि उनकी मां अभिषेक पर कोमल को घर लाने के लिए जोर डाल रही थीं। मां की बात मानकर शनिवार शाम करीब 5.15 बजे उनका भाई घर से ससुराल चला गया। करीब 10:15 बजे किसी जानकार ने फोन कर जानकरी दी कि उनके भाई की हत्या कर दी गई है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लगाए आरोप

बंटी ने बताया कि उनके भाई के सिर और चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए हैं। उनका आरोप है कि इस वारदात में भाई के साले मनीष के साथ उनकी भाभी व अन्य लोग शामिल हैं। क्योंकि उनका भाई किसी एक व्यक्ति के काबू में नहीं आ सकता था। बाकियों को बचाने के लिए मनीष ने पुलिस को खुद बुलाकर इल्जाम अपने ऊपर लिया है।

भैया दूज पर दी भाई को अंतिम विदाई

रविवार शाम को अभिषेक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। भैया दूज पर अभिषेक को उनकी बहन निशू और रीनू ने अंतिम विदाई दी। मृतक के भाई बंटी ने बताया कि उनकी बहनों का शनिवार दोपहर को फोन आया था, उस वक्त वह भैया दूज की तैयारियां कर रही थीं। समय की करवट ने उनकी खुशियों को गम में बदल दिया।

खिचड़ीपुर में हत्या करने के मामले में आरोपित ने खुद वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। हत्या के आरोप में प्राथमिकी कर मृतक के स्वजन के आरोपों के आधार पर भी जांच की जा रही है। - अपूर्वा गुप्ता, डीसीपी, पूर्वी जिला

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के अधिवक्ता सोमवार को नहीं करेंगे काम, गाजियाबाद में वकीलों पर हमले के बाद हुई बैठक में लिया गया फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।