Delhi: नशा मुक्ति केंद्र में युवती से हैवानियत, देह व्यापार का बनाया दबाव; मुंह में डाला टॉयलेट ब्रश और पोछा
Delhi Crime दक्षिणी दिल्ली स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुई एक 22 वर्षीय युवती ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि केंद्र द्वारा उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 11 Dec 2022 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुई एक 22 वर्षीय युवती ने केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि केंद्र द्वारा उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई है। पीड़िता की शिकायत पर मामला महरौली थाने में दर्ज कर लिया गया है।
आरोप है कि पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी उसे जबरन केंद्र में बंधक बनाकर रखा गया और कई दिनों तक उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता को नींद की गोली की लत लग गई थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन की रहने वाली है। पुलिस को पीड़िता ने बताया है कि उन्हें नींद की गोली लेने की लत लग गई थी। इससे छुटकारा दिलाने के लिए उनके पिता ने इसी वर्ष गत 23 मार्च को इलाज के लिए उसे छत्तरपुर इलाके में स्थित शांति रतन फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था।डिस्चार्ज करने के बाद युवती को कमरे में किया बंद
कई महीनों के इलाज के बाद, जब वह ठीक हुई तो गत 29 अक्टूबर को उसे केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया। पीड़िता के मुताबिक, डिस्चार्ज के समय उक्त केंद्र में काम करने वाले इंदर ने उससे कहा था कि वह जब चाहे केंद्र में आकर मुफ्त में रह सकती है।इससे वह अपनी मर्जी से केंद्र में काम करने वाली महिला वार्ड इंचार्ज मुस्कान से मिलने गई थी लेकिन वहां दो दिन रहने के बाद पीड़िता को अचानक एक दिन लेडीज स्टाफ रूम में बंद कर दिया गया। पूछने पर बताया गया कि उसके पिता ने उसे दोबारा केंद्र में भर्ती करा दिया है।
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
आरोप लगाया कि इसके बाद में इलाज के नाम पर पीड़िता को ठंडी जमीन पर सोने को मजबूर किया गया, खाना देना बंद कर दिया गया। केंद्र का सारा काम, यहां तक कि नालियां साफ कराया जाने लगा। घंटों तक घुटनों के बल बांधकर खड़ा किया जाता था, नुकीली ईंट पर बैठाया गया, मुंह में टायलेट ब्रश व पोछा डाला जाता।ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: कबाड़ की तलाश में टूटे फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा किशोर, सीढ़ियों के साथ गिरा; मौके पर मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।