Budget 2024: और हाईटेक होगी दिल्ली पुलिस, सुधारेंगे यातायात प्रबंधन; मिला 11932.03 करोड़ का बजट
2023-2024 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 11932.03 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है जो पिछले बजट की तुलना में 1577 करोड़ रुपये अधिक है। 2022-2023 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 10335.29 करोड़ रुपये मिला था। इस बढ़े हुए बजट से दिल्ली पुलिस को और अधिक मजबूत व पेशेवर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। 2023-2024 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 11932.03 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो पिछले बजट की तुलना में 1577 करोड़ रुपये अधिक है।
2022-2023 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 10335.29 करोड़ रुपये मिला था। इस बढ़े हुए बजट से दिल्ली पुलिस को और अधिक मजबूत व पेशेवर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।दिल्ली के कई थाने अभी भी या तो किराए के भवनों में चल रहे हैं या सरकारी भूमि पर टिन के सेड में चल रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
ज्यादातर राशि भवन निर्माण में होगी खर्च
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पड़ोसी राज्यों से अपने घरों से दिल्ली ड्यूटी करने आते-जाते हैं। लिहाजा बड़ी राशि भवन निर्माण में खर्च की जाएगी। अपने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 270 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।दिल्ली में अबतक सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लग पाए हैं। सालों से हर स्तर पर केवल दावे पर दावे ही किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी लगाने पर भी खर्च होगा बजट
ऐसे में दिल्ली पुलिस उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास करेगी, जहां कैमरे नहीं लगे हैं। इसलिए इस बजट में दिल्ली भर में सीसीटीवी सुरक्षा निगरानी प्रणाली की स्थापना, कानून और व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न उन्नत उपकरणों की खरीद, साइबर हाईवे और डिजिटल ट्रेकिंग रेडियो सिस्टम जैसी संचार प्रणाली के उन्नयन के अलावा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन के लिए करीब करोड़ों रुपये आवंटित किए गए हैं।
पुलिस के लिए विभिन्न प्रकार के वाहन भी खरीदे जाएंगे। दिल्ली पुलिस में पीसीआर वाहन की भी बहुत कमी है। सभी थानों में क्यूआरटी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जिप्सी किराए की ही है। करोड़ों रुपये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप मोड के तहत कार्यालयों के निर्माण, आवासीय भवनों और नए पुलिस मुख्यालय भवन के संचालन और रखरखाव के लिए खर्च किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।