Move to Jagran APP

Budget 2024: एम्स, RML सहित केंद्र के चार अस्पतालों का बजट बढ़ा, इलाज की सुविधाओं में होगा सुधार

Budget 2024 राजधानी के स्थित केंद्र सरकार के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों का दिल्ली के स्वास्थ्य बजट के पार पहुंच गया है। इससे इलाज की सुविधाओं में सुधार होगा। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रुपये है। स्वास्थ्य विभाग 40 अस्पतालों का संचालन करता है। एम्स सफदरजंग आरएमएल व एलएचएमसी के लिए कुल 8937 करोड़ बजट का प्रविधान है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:32 AM (IST)
Hero Image
इन चिकित्सा संस्थानों पर है दिल्ली की चिकित्सा व्यवस्था का बड़ा दारोमदार। फाइल फोटो
रणविजय सिंह, नई दिल्ली। राजधानी में स्थित केंद्र सरकार के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के लिए केंद्रीय बजट में भारी भरकम राशि का प्रविधान किया गया है। इस वजह से एम्स, सफदरजंग, आरएमएल अस्पताल व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) इन चार चिकित्सा संस्थानों का बजट दिल्ली के स्वास्थ्य बजट के पार पहुंच गया है।

इन चारों चिकित्सा संस्थानों पर दिल्ली की चिकित्सा व्यवस्था का बड़ा दारोमदार है। इसलिए बजट में भारी भरकम प्रविधान किए जाने से इन चिकित्सा संस्थानों में इलाज की सुविधाओं में सुधार होगा। वैसे एम्स, आरएमएल और एलएचएमसी व उससे जुड़े कलावती सरन अस्पताल का बजट एक फरवरी के अंतरिम बजट के बराबर ही बरकरार रखा गया है।

सफदरजंग अस्पताल का बजट करीब 40 करोड़ बढ़ा

सिर्फ सफदरजंग अस्पताल के बजट में करीब 40 करोड़ की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। इस वजह से पिछले वित्त वर्ष (वर्ष 2023-24) की तुलना में सफदरजंग अस्पताल का बजट करीब 40 करोड़ बढ़ गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन व अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाने में मदद मिलेगी।

मौजूदा वित्त वर्ष में इन चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के लिए कुल 8,937 करोड़ बजट का प्रविधान किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब नौ प्रतिशत अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य का बजट 8,685 करोड़ है।

स्वास्थ्य विभाग करता है 40 अस्पतालों का संचालन

दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग एलोपैथी व आयुष के अस्पतालों को मिलाकर 40 अस्पतालों का संचालन करता है। इसके अलावा डिस्पेंसरियां व 500 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक भी हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य परियोजनाओं व विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी स्वास्थ्य विभाग को खर्च करना होता है।

फिर भी इसकी तुलना में केंद्र के उक्त चारों प्रमुख चिकित्सा संस्थानों का बजट 252 करोड़ अधिक पहुंच गया है। एम्स को 4,500 करोड़ से अधिक का बजट मिला है। वहीं आरएमएल अस्पताल के बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 338 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

इससे अस्पताल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का संचालन जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी। इस वर्ष के अंत तक इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक का संचालन शुरू हो जाएगा।

केंद्र के प्रमुख अस्पतालों का बजट (करोड़ रुपये में)

अस्पताल वर्ष 2023-24 वर्ष 2024-25
एम्स 4,134.67 4,523.00
सफदरजंग 1,853.34 1,874.00
आरएमएल 1,272.18 1,610.00
एलएचएमसी 768.15 750.00
कलावती सरन 168.53 180.00
कुल-  8,196.87 8,937
नोट- कलावती सरन अस्पताल एलएचएमसी का ही हिस्सा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।