Move to Jagran APP

गाजियाबाद: खोड़ा में जमींदोज हुई 5 मंजिला इमारत, एक और बिल्डिंग में आई दरार

खोड़ा में 5 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौके पर पहुंच गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 03:01 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद: खोड़ा में जमींदोज हुई 5 मंजिला इमारत, एक और बिल्डिंग में आई दरार
गाजियाबाद [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में इमारतों के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इमारत गिरने की वजह सेे लोगों की जान जा रही है।ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद के मिसलगढ़ी के बाद अब खोड़ा के लोकप्रिय विहार में एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हालांकि प्रशासन का दावा है कि गिरने से पहले ही इमारत को खाली करवा लिया गया था। इमारत गिरने के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं।

इमारत का मलबा हटाए जाने का काम शनिवार को भी जारी है। अभी तक कोई आदमी मलबे के नीचे से नहीं मिला है। मलबे के नीचे से साइकिल व मोटरसाइकिल मिली हैं, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। मलबा हटाने के काम की वजह से NH-24 पर यातायात प्रभावित हुआ है और वाहनों की रफ्तार थम गई है। 

73 अवैध इमारतों को किया गया चिन्हित
इस बीच हादसे के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए खोड़ा में 73 अवैध इमारतों को चिन्हित किया। पांच टीमों ने इन इमारतों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खोड़ा के आदर्श नगर में 25 गज के प्लॉट पर बनी 5 मंजिला इमारत में भी दरार आ गई है जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कराया गया है। अब इस बिल्डिंग को प्रशासन गिराने की तैयारी कर रहा है इसके लिए आसपास के घरों को खाली कराया गया है। यहां रहने वाले लोगों के लिए बारात घर में जगह दी गई है।

खस्ताहाल थी इमारत 
शुक्रवार करीब रात आठ बजे हुए हादसे के बाद गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। उन्होंने बताया कि यह इमारत 8 से 10 साल पुरानी थी और यह खस्ताहाल में थी।

राहत और बचाव कार्य शुरू 
स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत पुरानी थी, वहां कोई नहीं रहता था। कपड़े का एक शोरूम था, लेकिन इमारत की हालत ठीक न होने की वजह से वह भी बंद था। एसपी (सिटी) आकाश तोमर ने भी कहा कि इमारत में फिलहाल कोई मौजूद नहीं था।  

बड़ा हादसा होते-होते बचा
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व इस बिल्डिंग में हाइड्रोलिक क्रेन शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई थी। इस बिल्डिंग में पहले आग भी लग चुकी है। उस वक्त इमारत में सिर्फ दरार आई थी जिसका असर यह हुआ कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे इमारत भरभराकर गिर गई। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पांच मंजिला इमारत ढहने के बाद मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीम नेे काम शुरू कर दिया है। मालबा हटाने के काम में क्रेन की मदद ली जा रही है।

इमारत में दरारें आ गईं
एक सप्ताह पूर्व क्रेन खोड़ा के इतवार बाजार पुश्ते पर हाइटेंशन लाइन के खंभे लगाने पहुंची थी इसी दौरान यह अनियंत्रित होकर एक कपड़े के शोरूम में जा घुसी। हादसे में छह मंजिला इमारत में दरारें आ गईं। सुबह के वक्त शोरूम व अन्य दुकानें बंद थीं, जिससे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यूपीः गाजियाबाद में ढहते-ढहते बची 6 मंजिला बिल्डिंग, जा सकती थी सैकड़ों लोगों की जान

पुलिस को दी गई सूचना 
घटना के बाद लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद बिल्डिंग हिल गई थी जिससे आसपास के लोग लोग दहशत में आ गए थे और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को निकलवाया जिसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य शुरू हो सका।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।