Delhi Building Collapsed: करोल बाग में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, चार लोगों की हुई मौत
Delhi Building Collapsed एक पुरानी इमारत के गिरने से दिल्ली के करोल बाग इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र में फैली यह इमारत अचानक ढह गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है।
एएनआई, नई दिल्ली। Karol Bagh Building Collapsed दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला इमारत गिरने के बाद कुल आठ लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। करीब 25 वर्ग गज एरिया की एक पुरानी इमारत गिरी है। अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और अस्पताल भेजा गया है।
अभी तक किसी मौत की पुष्टि नहीं
आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां बचाव अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। कानूनी बचाव अभियान समाप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रही है। दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने जिला मजिस्ट्रेट को पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने जनता से अपील की कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं की किसी भी संभावना के बारे में सरकार को सूचित करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।