Move to Jagran APP

दिल्ली के कालकाजी में झुकी इमारत, खाली करवाई गई बिल्डिंग, जानें- क्या बोले स्थानीय लोग

दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी के जे ब्लॉक में एक इमारत झुक गई। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग को खाली करा दिया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 10:11 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के कालकाजी में झुकी इमारत, खाली करवाई गई बिल्डिंग, जानें- क्या बोले स्थानीय लोग
नई दिल्ली [जेएनएन]। दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक इमारत झुकने की खबर के बाद वहां रहने वाले लोगों को मकानों से बाहर निकाला गया है। साउथ एमसीडी ने बिल्डिंग में दरारों की सूचना के बाद कालकाजी के जे-ब्लॉक स्थित बिल्डिंग को खाली करा दिया है। झुकी इमारत कालकाजी के डीडीए फ्लैट्स की कॉलोनी में है, जिसे कुछ साल पहले ही तैयार किया गया था।

बिल्डिंग को खाली करवाया गया 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत पिछले कुछ समय से डेंजर जोन में है और बेहतर यह होगा कि इसका निर्माण दोबारा ठीक तरीके से किया जाए। लोगों के मुताबिक बिल्डिंग थोड़ी सी झुक गई है और दो दीवारों के बीच दरार आ गई है। यह अचानक हुआ है, जैसे ही निगम अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जांच के बाद उन्होंने तुरंत बिल्डिंग को खाली करवा दिया। 

नोएडा में झुक गई 5 मंजिला इमारत
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में इमारतों के धराशायी होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि चिपियाना गांव में अवैध निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत झुक गई है। इमारत के झुकने की वजह से आसपास के लोग दहशत में हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आसापास की दो अन्य इमारतों को खाली करवाया गया है।

सड़क को किया गया बंद 
बिल्डिंग के करीब से गुजरने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है ताकि अावागमन के दौरान यदि कोई हादसा होता हो तो उसकी चपेट में कोई न आने पाए। पुलिस टीम के साथ मौके पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद हैं।

जमींदोज हो चुकी हैं इमारतें 
बता दें कि इसके पहले नोएडा के शाहबेरी में इमारत गिरने से बड़ी दुर्घटना हुई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही गाजियाबाद के मिसलगढ़ी क्षेत्र की आकाश नगर कॉलोनी में 5 मंजिला इमारत गिर गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।