Shaheen Bagh Updates: शाहीन बाग में कार्रवाई को लेकर लालू के लाल की भी एंट्री; तेजस्वी ने पूछा- क्या दिल्ली में 80% अवैध निर्माण पर भी चलेगा बुलडोजर
Bulldozer in Shaheen Bagh दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार 11 बजे से शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सीपीआई ने याचिका दाखिल की है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 02:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में SDMC की कार्रवाई के विरोध का दायर बढ़ता जा रहा है। कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ने शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। वहीं, इस बीच बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शाहीन बाग में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर कहा है कि दिल्ली में 80 फीसद अवैध निर्माण है, तो क्या सभी पर बुलडोजर चलेगा।
समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में चर्चा बुलडोजर और लाउडस्पीकर पर की जा रही है, ये मुद्दा नहीं है। एक एजेंसी की रिपोर्ट है कि दिल्ली में लगभग 80-90 प्रतिशत निर्माण अवैध हैं तो क्या पूरी दिल्ली पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है।वहीं इससे पहले शाहीन बाग इलाके में सोमवार सुबह 11 बजे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ चली कार्रवाई के दौरान दक्षिण दिल्ली नगर निगम कई जगहों से अतिक्रमण हटाया। SDMC के बुलडोजर से इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान शाहीन बाग में एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गया और इसमें स्थानीय लोगों के शामिल होने के लिए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए। वहीं, कांग्रेस के स्थानीय नेता भी SDMC की अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सड़क पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।
जागरण संवाददाता के मुताबिक, एमसीडी की कार्रवाई को लेकर स्थानीय नेता और लोग बुलडोजर के आगे बैठ गए हालांकि, तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को वहां से हटाया, लेकिन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का विरोध जारी है।वहीं, मौके पर पहुंचे अमानतुल्लाह खान (विधायक, AAP) ने कहा कि तीन दिन पहले आया था। लोगों से आह्वान किया था और लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया। एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया। अब एमसीडी बताए कि कहां पर अतिक्रमण है। ये पीडब्ल्यूडी का रोड है। लोकल पुलिस भी है। मुझसे बात करें। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि एमसीडी की यह कार्रवाई राजनीतिक स्टंट के लिए की जा रही है।
Highlights
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- कुछ जगहों पर खुद ही अतिक्रमण हटा रहे लोग
- मौके पर भारी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात
- अतिक्रमण और अवैध निर्माण की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों को विरोध, कुछ लोग बुलडोजर के आगे बैठे तो पुलिस ने हटाया
- विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर मौके से हटाया गया।