निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड को किया ट्रांसफर, जानिए अब कहां से मिलेंगी बसें
Delhi News हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे निजामुद्दीन की तरफ से स्टेशन परिसर में आने वालों की परेशानी दूर हो गई है। बस स्टैंड के कारण स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को परेशानी होती थी। रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से इसे स्थानांतरित करने की मांग की थी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे निजामुद्दीन की तरफ से स्टेशन परिसर में आने वालों की परेशानी दूर हो गई है। बस स्टैंड के कारण स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को परेशानी होती थी। रेलवे प्रशासन ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से इसे स्थानांतरित करने की मांग की थी।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत, गतिमान और राजधानी एक्सप्रेस सहित प्रतिदिन 26 जोड़ी ट्रेनें यहां से रवाना व समाप्त होती हैं। साथ ही प्रतिदिन 47 जोड़ी ट्रेनें स्टेशन से गुजरती हैं। इससे यहां काफी संख्या में यात्री पहुंचते हैं।
हमेशा लगता था जाम
स्टेशन की इमारत के नजदीक बस स्टैंड होने के कारण हमेशा दिल्ली परिवहन निगम की बसें खड़ी रहती थीं, जिससे अक्सर जाम लगता था। दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग ने अब इसे वहां से लगभग 200 मीटर दूर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार को कोई भी बस स्टेशन परिसर में नहीं आई है। रेलवे ने सड़क को चौड़ा करने का भी काम शुरू कर दिया है। इससे वाहन सवार को स्टेशन परिसर में आने जाने में आसानी होगी।
सराय काले खां की तरफ से आने वाले यात्रियों की परेशानी अभी भी बनी हुई है। समस्या के समाधान के लिए रेलवे प्रशासन का दिल्ली नगर निगम से बात चल रही है। स्टेशन के बाहर की भूमि निगम की है। रेलवे इस भूमि के बदले दूसरे स्थान पर निगम को भूमि देने का प्रस्ताव रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।